img-fluid

वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल से नवम्बर तक देश में कोयले का आयात गिरा

January 11, 2021

नई दिल्ली। ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमजंक्शन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल माह से नवम्बर माह के दौरान देश में कोयला के आयात में 17 प्रतिशत की गिरावाट दर्ज की गयी है और यह 137.16 मिलियन टन (एमटी) रहा।

एमजंक्शन ने कहा कि नवम्बर 2020 को देखा जाये तो इस दौरान भी देश का कोयला आयात पिछले वित्त वर्ष के 20.35 लाख टन से कम होकर 21.72 लाख टन पर आ गया। एमजंक्शन  की रिपोर्ट के मुताबिक नवम्बर 2020 में प्रमुख व अन्य बंदरगाहों से भारत का कोयला व कोक आयात नवम्बर 2019 की तुलना में 6.3 प्रतिशत कम हुआ। नवम्बर 2020 के दौरान कुल आयात में से गैर-कोकिंग कोयला 13.77 मीट्रिक टन था जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 15.32 मीट्रिक टन आयात किया गया था। पिछले वित्त वर्ष के नवम्बर माह में 4.09 मीट्रिक टन से कोकिंग कोल का आयात 4.28 मीट्रिक टन था।

एमजंक्शन ने कहा कि अप्रैल से नवम्बर अवधि के दौरान गैर-कोकिंग कोयले का आयात 91.44 मीट्रिक टन था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान यह 114.05 मीट्रिक टन था। कोकिंग कोल का आयात 28.18 मीट्रिक टन दर्ज किया गया, जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 32.72 मीट्रिक टन था।

उल्लेखनीय है कि एमजंक्शन सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और निजी क्षेत्र की टाटा स्टील का संयुक्त उद्यम है। यह एक  बी2बी ई-वाणिज्य कंपनी है। यह कोयला और इस्पात क्षेत्र को लेकर शोध रिपोर्टों का प्रकाशन भी करती है। इस कंपनी में सेल और टाटा स्टील की 50 -50 प्रतिशत की भागिदारी है। फरवरी 2001 में स्थापित, यह आज न केवल भारत की सबसे बड़ी ई कामर्स कंपनी है,बल्कि स्टील के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ई -मार्केट भी चलाती है। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

आयकर रिटर्न तथा टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम तिथि बढ़ाने की गुहार

Mon Jan 11 , 2021
गुवाहाटी। वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा प्रदेश भाजपा के प्रोफेशनल सेल के संयोजक प्रदीप कुमार नाहटा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न भरने तथा टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को लिखे गए एक पत्र में नाहटा ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved