img-fluid

दौड़ में दम तोड़ रहे भविष्य के आरक्षक

May 12, 2022

  • भीषण गर्मी : दूसरे युवक की भी हुई मौत, 2 जून तक रोकी गई पुलिस आरक्षक की शरीरिक दक्षता परीक्षा

जबलपुर। भीषण गर्मी के रांझी स्थित एसएएफ में चल रहीं पुलिस आरक्षक भर्ती की शरीरिक परीक्षा में शामिल हुए दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया है। दौड़ में शामिल दोनों युवकों के दम तोडऩे के बाद हड़कंप मच गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए गृह विभाग ने पुलिस शरीरिक परीक्षा को 2 जून तक के लिये स्थगित कर दी है। भीषण गर्मी में 800 मीटर की दौड़ के बाद कई अभ्यार्थियों की हालत पस्ता होती नजर आई, जिसमें दो युवक तो गंभीर रूप से बीमार होकर बेहोश हो गये, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां बीते दिवस सिवनी निवासी एक युवक की मौत हो गई थी तो वहीं आज बालाघाट निवासी दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि रांझी स्थित एसएएफ में चल रही आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए युवक नरेन्द्र गौतम की 800 मीटर दौड़ के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद नरेन्द्र को तत्काल ही रांझी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर विक्टोरिया फिर निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां बीते दिवस नरेन्द्र गौतम की मौत हो गई। उक्त आरक्षक शारीरिक परीक्षा में 165 अम्यर्थी शामिल हुए थे। 800 मीटर दौड़ में नरेन्द्र कुमार गौतम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम छपरा खेड़ा जिला सिवनी शामिल हुआ, दौड़ के बाद नरेन्द्र की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह लेट गया, सांस लेने में तकलीफ होने लगी। नरेन्द्र की हालत को देख पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया, आनन-फानन नरेन्द्र को उठाकर रांझी स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से विक्टोरिया रेफर किया. विक्टोरियों में भी नरेन्द्र की हालत को देखते हुए तत्काल रसल चौक स्थित निजी अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। नरेन्द्र की मौत की खबर से पुलिस अधिकारी स्तब्ध रह गए थे।


बालाघाट निवासी दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम
जानकारी अनुसार मंगलवार शाम 4.30 बजे दूसरी पॉली की शारीरिक परीक्षा शुरू हुई। इसमें बालाघाट निवासी इंदर कुमार लिल्हारे (29) शामिल हुए थे। उसने 800 मीटर की दौड़ पूरी की। फिर किनारे लगी कुर्सियों पर ठंडा पानी पीकर बैठ गया। थोड़ी देर में वह बेहोश हो गया। उसके नाक व कान से खून निकलने लगा। उसकी हालत खराब देख मौके पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने 15 मिनट के अंदर इलाज उपलब्ध कराने की बात कही। जिसके बाद युवक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसने आज दम तोड़ दिया।

दो युवकों की मौत से दहशत, मचा हड़कंप
पुलिस आरक्षक बनने आये दो युवकों की मौत से अन्य अभ्यार्थियों व उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। वहीं भर्ती करा रहे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दोनों युवकों की मौत की खबर से गृह मंत्रालय भी सकते में है। बताया जा रहा है कि उक्त हादसे को गंभीरता से लेते हुए उक्त शरीरिक परीक्षा को 2 जून तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद कई अभ्यार्थियों में निराशा भी देखी गई है। उनका कहना है कि वे पुलिस आरक्षक बनने के लिये कई महीनों से मेहनत करते आ रहे हैं। अब आगे कब भर्ती शुरू होगी उसका इंतजार करेंगे।

दो युवकों की तबीयत खराब होने पर उन्हें तत्काल ही उपचार के लिये भिजवाया गया था। जहां दोनों युवकों की मौत होने की जानकारी मिली है। वहीं भर्ती परीक्षा को 2 जून तक के लिये स्थगित करने के निर्देश ऊपर से जारी किये गये है। अब दो जून के बाद क्या दिशा-निर्देश मिलते है, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
रूडोल्फ अलवरेस, कमाडेंट छठवी बटालियन

Share:

रानिल विक्रमसिंघे बनेंगे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री, शाम 6.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह

Thu May 12 , 2022
कोलंबो: श्रीलंका इन दिनों आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. इस बीच बड़ा डेवलपमेंट सामने आया है. UNP नेता रानिल विक्रमसिंघे आज शाम 6.30 बजे श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनकी पार्टी ने इस बात की पुष्टि की है. वे 2018-2019 में भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved