- कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
विदिशा। भारतीय जनता पार्टी जिला विदिशा की कामकाजी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। बैठक में जिले के महामंत्री श्री अनिल सोनकर ने जिले में आयोजित की जा रही संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की यात्रा पर विस्तृत चर्चा की। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मुकेश टंडन जी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि चुनाव में अब 3 महीने से भी कम समय बचा है सब को एकजुट होकर कमरकस लेना चाहिए इस बार जिले की पांचों सीटें हमें जतानी हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला संयोजक पूर्व मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा जी ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के विषयों पर चर्चा की तथा कार्यक्रमों को विधिवत संचालन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की। जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के विशाल मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में सागर पहुंचने का अनुरोध किया। साथ ही कल प्रात: 9:00 विदिशा रेलवे स्टेशन के अमृत योजना के तहत शिलान्यास कार्यक्रम में पधार रहे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं क्षेत्रीय सांसद श्री रमाकांत भार्गव जी के साथ विदिशा रेलवे स्टेशन पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।कार्यक्रम को शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्र प्रताप सिंह जी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री श्याम सुंदर शर्मा जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री तोरण सिंह दांगी जी, सांसद प्रतिनिधि श्री कैलाश रघुवंशी जी, जिला महामंत्री श्री बलवीर रघुवंशी जी ने भी संबोधित किया।