• img-fluid

    Funny Video: दुल्हन को ‘विमल’ खाना पसंद, दूल्हे ने दे दिया ऐसा सरप्राइज

  • May 27, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोग शादी में हर अरमान(desires) को पूरा करना चाहते हैं। हर फंक्शन(function) में कैसी डेकोरेशन होगी, कपड़े कैसे होंगे, दुल्हन की एंट्री (bride’s entry)कैसी होगी पर लोग महीनों प्लानिंग (planning)करते हैं। ठीक इसी तरह हर दूल्हा भी अपने लुक से लेकर बारात में आतिशबाजी और गाड़ियों के डेकोरेशन का खास ख्याल रखता है। लेकिन एक दूल्हे ने अपनी शादी की गाड़ी की ऐसी डेकोरेशन करवाई कि देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

    बस का असली रंग तक नहीं दिख रहा

    दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बारात की बस ‘विमल पान मसाला’ से सजी हुई दिख रही है। साथ ही बस के आगे दो पुतले भी लगे हैं और वो भी विमल पान मसाला से सजा हुआ है। बस को विमल पान मसाला से इस कदर सजाया हुआ है कि बस का असली रंग तक मुश्किल से आपको नजर आएगा।

    दूल्हे ने पूरी बस विमल से सजा दी

    वीडियो देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि क्या वाकई कोई अपनी शादी में ऐसे डेकोरेशन के बारे में भी सोच सकता है। वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा हुआ है- ‘दुल्हन विमल लवर थी। दूल्हे ने पूरी बस विमल से सजा दी।’ इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @ishu_write01 पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 29.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

    यूजर्स ने जमकर किए कमेंट

    साथ ही 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने तो लिखा है- इस बस को 15 मिनट के लिए हमारे गांव में लाके खड़ी कर दो। दूसरे यूजर ने लिखा है- अच्छा हुआ विमल लवर थी विस्की की नहीं। तू बॉटल लगा देता तो बियर शॉप छोड़ कर तु्म्हारी गाड़ी के पीछे भागती। एक और यूजर ने लिखा है- अजय देवगन की बारात जा रही है और बाराती हैं अक्षय कुमार और शाहरुख खान।

    Share:

    खोया हुआ गौरव हासिल करने अगले 50 वर्षों में चीन लड़ेगा छह युद्ध, जानिए क्‍या है इस दावे का सच

    Mon May 27 , 2024
    बीजिंग (Beijing) । पिछले दो दशकों में चीन (China) ने कई क्षेत्रों पर आक्रामक रूप से दावा किया है। इससे भविष्य में संघर्ष की चिंताएं पैदा हो गई हैं। भारत (India) के साथ विवादास्पद सीमाओं (controversial boundaries) से लेकर दक्षिण चीन सागर (South China Sea) के विवादित जल और संवेदनशील ताइवान जलडमरूमध्य तक चीनी सैन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved