• img-fluid

    कट्टरपंथियों ने पहले से बनाई थी नड्डा के काफिले पर हमले की योजना, ममता ने दी छूट‌ : भाजपा

  • December 12, 2020

    कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दावा किया है। पार्टी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि नड्डा के काफिले पर हमले की योजना कट्टरपंथियों ने पहले से बनाई थी और ममता सरकार ने उन्हें ऐसा करने की छूट दी थी।

    भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह घटना पूर्व योजना के तहत अंजाम दिया गया था और पुलिस की मदद से हुई थी। बंगाल पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा कि नड्डा सुरक्षित डायमंड हार्बर पहुंच गए हैं। उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि क्या वे उस बुलेट प्रूफ कार को जनता को दिखाएंगे कि उस पर कितने हमले के निशान हैं?

    उन्होंने कहा कि कुछ संप्रदायिक कारण से भाजपा के प्रति लोगों उकसाया जा रहा है। उस इलाके को कट्टरपंथियों के लिए मुक्तांचल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस्थी थाने में भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ ही एफआईआर दायर कर दिया है। उनके खिलाफ स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के आरोप लगाए गये हैं। उन्होंने कहा कि हमले के वीडियो फूटेज एक विशेष संप्रदाय में भेजे जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि उन लोगों ने भाजपा के अध्यक्ष को रोक दिया है।

    तृणमूल नेता ग्यासुद्दीन मुल्ला ने बयान दिया है कि अभी गाड़ी तोड़ें हैं और फिर आएं तो हाथ-पांव तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने न तो गयासुद्दीन मुल्ला और न ही शौकत मुल्ला के खिलाफ कोई कदम उठाए हैं और जिन लोगों ने इस मामले की शिकायत की है, पुलिस ने उनसे कोई बात भी नहीं की है और न ही एसपी और न ही डीजीपी ने भाजपा के किसी नेता से बातचीत की है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    किसानों को दोगुनी आय वाली एमएसपी, बीजेपी सरकार कब देगी : अखिलेश यादव

    Sat Dec 12 , 2020
    आगरा| पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर किसानों को बधाई देते हुए कहा समाजवादी पार्टी ने इस कृषि अध्यादेश का विरोध दोनों सदनों में किया था, और आज भी विरोध में ही खड़ी है| यह कानून वास्तव में किसानों का डेथ वारंट ही है| उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved