मालदीव की राजधानी माले में म्रंगलवार को मंत्री अली सोलिह पर उस समय हमला हुआ जब वे स्कूटर से कहीं जा रहे थे। हमलावर बीच सड़क पर स्कूटर के सामने आकर गाड़ी को रोका और कुरान की कुछ आयतें पढ़कर अचानक अली सोलिह पर चाकू से हमला कर दिया। सोलिह को बचने का मौका नहीं मिला। हमले में मंत्री को हाथ और चेहरे पर चोटें आई हैं। उन्होंने स्कूटर को छोड़ सड़क पर पैदल भागकर अपनी जान बचाई। इस हमले के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।
मालदीव की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर को 15 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। हमलावर वही है जिसने हाल ही में माले शहर में किंग सलमान मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद की तकरीर को बाधित किया था। मंगलवार को हुलहुमले मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 15 दिन की पुलिस रिमांड में सौंपा गया। एजेंसी/(हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved