img-fluid

अच्‍छी सेहत के लिए पूरी नींद बेहद जरूरी, उम्र के हिसाब से जानें कितने घंटे सोना है सही?

April 30, 2022

नई दिल्ली। एक स्वस्थ शरीर और दिमाग (healthy body and mind) के लिए रात में अच्छी नींद लेना काफी ज्यादा जरूरी होती है. पर्याप्त नींद ना लेने पर कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जैसे कि टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट डिजीज, मोटापा और डिप्रेशन(obesity and depression) आदि. बहुत से लोग ऐसे हैं जो बिज़ी शेड्यूल के चलते रात में देर से सोते हैं और सुबह जल्द उठ जाते हैं. ऐसे में जानते हैं किस उम्र के लोगों के लिए कितने घंटे की नींद लेनी जरूरी होती है.

क्यों जरूरी होती है नींद?
स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ (health expert) का कहना है कि रात के समय सिर्फ सोना ही काफी नहीं होता, इसके अलावा यह भी जरूरी होता है कि आप कब सोते हैं, कितने बजे तक सोते हैं और आपकी स्लीप क्वॉलिटी कैसी है. एक्सपर्ट ने बताया कि रात में अच्छी तरह से नींद पूरी ना होने के कारण दिन के समय नींद का एहसास होना, थकान, मूड खराब होना और कई तरह की बीमारियों (diseases) का सामना करना पड़ता है.



बच्चों की नींद पूरी ना होने से क्या होता है?
अच्छी नींद की कमी बच्चों के शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है और इससे सामान्य वृद्धि और विकास में बाधा पैदा होती है. बच्चों की नींद पूरी ना होने पर उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे, स्कूल परफॉर्मेंस में कमी, सुबह जल्दी उठने में दिक्कत, चिढ़चिढ़ापन, मूड स्विंग्स, डिप्रेशन आदि.

क्या बड़ों को होती है कम नींद की जरूरत
कुछ रिसर्च बताती हैं कि उम्र के साथ नींद की जरूरत भले ही न बदले, लेकिन जरूरी नींद लेने की क्षमता उम्र के साथ घटती जाती है. वृद्ध वयस्कों में सोने की कम क्षमता उनकी बीमारियों और दवाईयों के कारण होती है. उम्र बढ़ने के साथ स्लीप क्वॉलिटी भी कम होने लगती है. बुजुर्गों की स्लीप क्वॉलिटी काफी कम होती है. इसके पीछे कई कारण हैं जैसे इंसोमनिया, रेस्टलैस लेग सिंड्रोम, स्लीप एपनिया, और मिडनाइट यूरिनेशन आदि.

बच्चों, व्यस्कों और बुजुर्गों के लिए कितनी नींद है जरूरी

उम्रकितने घंटे की नींद है जरूरी
 नवजात शिशु1-211 से 14
प्री- स्कूल3-510 से 13
बच्चे6-139 से 11
किशोर
14-178 से 10
व्यस्क18-607 से 9
बुजुर्ग60 साल से ऊपर6 से 8

Share:

दादा साहब फाल्के के नाती बोले, ‘अवॉर्ड्स के नाम पर जमकर वसूली, क्यों नहीं अब तक मिला भारत रत्न’

Sat Apr 30 , 2022
नई दिल्ली। धुंडीराज गोविंद फाल्के को भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है। 30 अप्रैल 1870 को जन्मे फाल्के को बाद सिनेमा के प्रशंसकों ने दादा साहेब फाल्के के नाम से पुकारा। हर साल 30 अप्रैल को उन्हें खूब याद किया जाता है लेकिन उनके घरवालों को तकलीफ इस बात की है कि देश के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved