img-fluid

युवाओं पर पूरा भरोसा, भारत को विकसित बनाने में दे रहे योगदान- PM मोदी

January 02, 2024

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) पहुंचे, जहां राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) और राज्यपाल आरएन रवि ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. पीएम ने समारोह में लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि इस समारोह में शामिल होना उनके लिए खुशा की बात है.

भारतीदासन यूनिवर्सिटी का 38वां दीक्षांत समारोह
पीएम ने कहा कि भारतीदासन यूनिवर्सिटी (Bharathidasan University) का 38वां दीक्षांत समारोह उनके लिए बेहद खास हैं. वो पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इस दीक्षांत समारोह में भाग लिया, ये मेरा सौभाग्य है. पीएम ने समारोह में मौजूद लोगों से कहा कि 2024 में सार्वजनिक तौर पर लोगों से उनकी ये पहली बातचीत है. ऐसे में वो तमिलनाडु में आकर बेहद खुश हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वो इस खास मौके पर सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हैं.


दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने की शिरकत
38वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीदासन यूनिवर्सिटी का हर स्नातक 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने में योगदान दे सकता है. पीएम ने कहा कि उन्हें यहां के युवाओं की क्षमता पर पूरा भरोसा है कि ये युवा 2047 के वर्ष को इतिहास के लिए सबसे महत्वपूर्ण बनाने में योगदान जरूर देंगे.

तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन
दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर गए पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे. इस प्रोजेक्ट पर 1100 करोड़ रुपये की लागत आई है. नए टर्मिनल की क्षमता सालाना 44 लाख यात्रियों की है. इसके साथ ही पीएम कई अन्य विकास परियोजनाओं की भी सौगात देंगे. पीएम मोदी 19,850 करोड़ रुपए की रेल, सड़क, तेल और गैस आदि जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

तमिलनाडु में पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई. सड़कों पर पीएम मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए. पीएम के आगमन पर तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज का दिन तमिलनाडु के लिए बेहद खास है. आज पीएम राज्य की जनता को बड़ी सौगात देंगे.

Share:

कल से देहरादून के बजाय ऋषिकेश तक चलेगी उज्जैनी एक्सप्रेस

Tue Jan 2 , 2024
दोनों ट्रेनों में बड़ा बदलाव, चारों दिन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से होगा संचालन इंदौर। रेल प्रशासन 3 जनवरी से लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस और इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दोनों ट्रेनें अब देहरादून के बजाय योग नगरी ऋषिकेश तक चलाई जाएंगी। इसके अलावा सप्ताह के चारों दिन इनका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved