img-fluid

गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर में परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

January 24, 2024

नई दिल्ली: श्रीनगर के बख्शी मैदान सहित समूची कश्मीर घाटी में बुधवार (24 जनवरी) को गणतंत्र दिवस परेड के लिए ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’आयोजित की गई. रिहर्सल मंडलायुक्त (कश्मीर) वी.के. बिधूड़ी की देखरेख में हुई. इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) वी.के. बिरदी भी मौजूद रहे. 26 जनवरी के दिन बख्शी मैदान में ही मुख्य समारोह होगा.

अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्तों ने अपने-अपने जिला मुख्यालयों में ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि रिहर्सल के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. बख्शी स्टेडियम को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया था. मंडलायुक्त बिधूड़ी ने जनता से समारोह में भाग लेने की अपील कर कहा, ‘‘लोगों ने इस समारोह के लिए बहुत मेहनत की है और हम आप सभी से इसमें शामिल होने का अनुरोध करते हैं.’’


मीडिया से बात करते हुए बिरदी कहा कि श्रीनगर और अन्य जिलों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस अन्य बलों के साथ भी समन्वय स्थापित कर रही है. सुरक्षा बल सतर्क और सक्रिय हैं.’’ उन्होंने कहा कि हालांकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है, लेकिन सुरक्षा बलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि समारोह में आने वाले आम लोगों को कोई असुविधा न हो.

मीडिया के सवाल पूछे जाने पर कि क्या मोबाइल इंटरनेट पर या कोई अन्य प्रतिबंध होगा, घाटी के पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ऐसे हालात बनेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह 26 जनवरी है, इसलिए सभी को आमंत्रित किया गया है और लोग स्वतंत्र रूप से समारोह में भाग लेने आ सकते हैं.’’

समारोहों को बाधित करने की कोशिश कर रहे देश-विरोधी तत्वों के बारे में किसी विशेष जानकारी होने के एक सवाल पर बिरदी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां हमेशा ऐसी स्थितियों की बारीकी से जांच करती रहती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर पुलिस ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.”

Share:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को असम में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा पत्र

Wed Jan 24 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने असम में (In Assam) राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर (Regarding the security of Rahul Gandhi) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को (To Union Home Minister Amit Shah) पत्र लिखा (Wrote A Letter) । मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved