भोपाल! भारतीय स्वाधीनता (Indian Independence) की 74 वी वर्षगांठ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाल का पालन करते हुए हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल (capital Bhopal) में मुख्य स्वतंत्रता समारोह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल यहां मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में हुई।
पुलिस महानिदेशक श्री जौहरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ श्री मिलिंद कानश्कर, संभागीय कमिश्नर श्री कवीन्द्र कियावत एवं कलेक्टर श्री अविनाश लावनिया सहित अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फुल ड्रेस परेड के फाइनल अभ्यास के दौरान 7 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक श्री रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण राष्ट्रीय धुन एवं परेड द्वारा सलामी के बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश का वाचन किया। उसके बाद परेड का विसर्जन कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
फाइनल अभ्यास परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा की सहायक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर सुश्री हितिका वासल ने किया। सहायक परेड कमांडर की भूमिका उप पुलिस अधीक्षक सुश्री शाबेरा अंसारी ने निभाई। संयुक्त अभ्यास परेड में पुलिस बैण्ड सहित कुल नौ टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें हॉकफोर्स, विशेष सशस्त्र बल, स्पेशल टास्क फोर्स, महिलाओं की विशेष सशस्त्र बल, जिला बल और रेल की संयुक्त टुकड़ी, जिला पुलिस बल एवं रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), जेल विभाग शामिल है।
अभ्यास के दौरान स्टेडियम में अतिथियों के आने-जाने और सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन व भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved