वाशिंगटन। किंगफिशर एयरलाइंस (केएफए) (Kingfisher Airlines (KFA) से जुड़े ऋण मामले (Loan matters) में लंबे समय से फरार उद्योगपति विजय माल्या (Industrialist Vijay Mallya.) ने भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Indian Enforcement Directorate (ED) और बैंकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि बैंकों और ईडी ने उनके ऊपर बकाया 6203 करोड़ रुपये की तुलना में 14,131.60 करोड़ की वसूली की है, जो बकाया राशि से दो गुना से अधिक है।
माल्या ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ऋण वसूली अधिकरण (डीआरटी) ने केएफए पर 6203 करोड़ रुपये का ऋण तय किया था, जिसमें 1200 करोड़ रुपये ब्याज भी शामिल था। अब वित्त मंत्री ने संसद में घोषणा की है कि ईडी और बैंकों ने मुझसे 14,131.60 करोड़ रुपये वसूले हैं। इसके बावजूद मुझे अब भी आर्थिक अपराधी कहा जा रहा है।” उन्होंने कहा, “अगर ईडी और बैंक कानूनी रूप से यह नहीं साबित कर सकते कि उन्होंने मेरे ऊपर बकाया राशि से अधिक क्यों लिया है, तो मुझे राहत मिलनी चाहिए। मैं इसके लिए कानूनी रास्ता अपनाऊंगा।”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया खुलासा
विजय माल्या का ये बयान ऐसे समय में आया है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में खुद इसकी जानकारी दी। सीतारमण ने साल 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि भगोड़े विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी मामले में 1,052.58 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी बैंकों को वापस कर दी गई है। वित्त मंत्री के जवाब के अनुसार, मेहुल चोकसी मामले में 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं और उन्हें नीलाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) मामले में, धोखाधड़ी के शिकार वास्तविक निवेशकों को 17.47 करोड़ रुपये की संपत्तियां वापस कर दी गईं।
मामले की पृष्ठभूमि
विजय माल्या कभी “किंग ऑफ गुड टाइम्स” के नाम से मशहूर थे। उन पर भारतीय बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये का ऋण लेकर चुकता न करने का आरोप है। 2016 में देश छोड़ने के बाद वह ब्रिटेन में रह रहे हैं। भारतीय एजेंसियां लगातार उनके प्रत्यर्पण की मांग कर रही हैं। माल्या के आरोपों पर अभी तक ईडी या भारतीय बैंकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, पहले ईडी ने दावा किया था कि माल्या की संपत्तियों को जब्त कर उन्हें नीलाम किया गया, जिससे वसूली की गई। माल्या का यह बयान तब आया है जब भारतीय अदालतों में उनके खिलाफ कई मामले लंबित हैं। उनके इस बयान से कानूनी विवाद और गहराने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved