डोमनिका। कोर्ट के आदेश के बाद भगोड़ा और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) में आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमनिका में जमानत मिलने के बाद से डोमिनिका-चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में भर्ती था जिसे बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एंटीगुआ एवं बारबुडा पहुंच गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी जूम के जरिए अस्पताल के बिस्तर से पेश हुआ। उसकी कानूनी टीम का नेतृत्व त्रिनिदाद के वरिष्ठ वकील डगलस मेंडेस ने की. मेंडेस की अगुवाई में अन्य वकील जेना मूर डायर, जूलियन प्रीवोस्ट, जीना डायर मुनरो, वेन नोर्डे और कारा शिलिंगफोर्ड मार्श भी सुनवाई में शामिल हुए।
चोकसी को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि उसे डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले के लिए वापस लौटना होगा। मेडिकल केयर के लिए चोकसी को कोर्ट ने एंटीगुआ जाने की अनुमति दी जाती है। पिछले महीने जून के आखिरी हफ्ते में भी चोकसी के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उस बार भी खराब स्वास्थ्य के चलते वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका था. वह अस्पताल से ही पिछली सुनवाई में भी पेश हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved