अमृतसर। वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पुलिस ने मोगा गुरुद्वारा से हिरासत में ले लिया है. अमृतपाल 36 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा है. अजनाला कांड के बाद से वह फरार चल रहा था. तीन दिन पहले ही भगोड़े की पत्नी किरणदीप कौर को 21 अप्रैल को अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर रोका गया था
बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने देर रात मोगा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। अमृतपाल बीते कई दिनों से फरार चल रहा था. उसने सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी किए। कहा जा रहा था कि वो वैशाखी के मौके पर सरेंडर करेगा, लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया। पंजाब पुलिस ने देशभर में नेपाल बॉर्डर तक ऑपरेशन चलाए, पंजाब पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई।
दरअसल, अमृतसर के सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके साथियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। माना जा रहा है कि जब उसकी पत्नी पर पुलिस ने दबाव बनाना शुरू किया उसके बाद ही वह भी हिरासत में आया, अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेज जा सकता है।
पुलिस ने लगाया था NSA
अमृतपाल को लेकर पुलिस ने बेहद सख्त एक्शन लेते हुए उस पर एनएसए लगा दिया था. एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून। यह बेहद सख्त कानून माना जाता है, इस कानून के तहत पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को 12 महीनों तक हिरासत में रख सकती है। हिरासत में रखने के लिए बस बताना होता है कि इस व्यक्ति को जेल में रखा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved