img-fluid

लगातार बढ़ती कीमतों के चलते बढ़ी ईंधन की तस्करी

February 23, 2021

नई दिल्ली। इन दिनों देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol -Diesel) की कीमतों में हर दिन इजाफा हो रहा है। भारत में बढ़ती ईंधन की कीमतों के चलते पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) से छिपकर तेल लाकर भारत में बेचा जा रहा है। भारत से सामान लेकर नेपाल जाने वाले ट्रक अपना टैंक (Tank)लगभग खाली करके नेपाल जाते हैं और वहां से फुल करवा कर लौट रहे हैं। इसके अलावा अन्य कई तरीकों से भी लोग पेट्रोल-डीजल की स्मगलिंग (Smuggling) कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक उन्होंने पिछले हफ्ते ही नेपाल से 1360 लीटर डीजल भरवा लौट रहे टैंकर (Tanker) को जब्त किया है। पुलिस अधिकारियों (Police Officers) का कहना है कि भारत-नेपाल बॉर्डर के साथ लगते 5 भारतीय सूबे, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में नेपाल से सस्ता पेट्रोल-डीजल लाकर ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है।


लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की तस्करी को लेकर अब नेपाल सरकार (Nepal Government) सख्त हो गई है। नेपाल ऑयल निगम (Nepal Oil Corporation) ने बॉर्डर (Border)  पर स्थित पेट्रोल पम्पों (Petrol Pumps) को सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं कि अब भारतीय वाहनों (Indian Vehicles) में 100 लीटर से ज़्यादा डीज़ल नहीं दिया जाए। इसके अलावा गैलन (Gallon) या कंटेनर (Container) में पेट्रोल-डीजल देने पर भी रोक लगाई गई है। दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि बॉर्डर के साथ लगते जिलों के पेट्रोल पम्पों की रोजाना जांच की जाएगी कि कहीं वहां ईंधन की कालाबाजारी  तो नहीं हो रही। भारत की तरफ जाने वाली गाड़ियों की जांच (Checking) की भी सख्ती से जांच की जाएगी।

उल्लेखनीय है नेपाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस समय भारत से लगभग 30 रुपये कम हैं। यानी अगर भारत में कई राज्यों (States) में पेट्रोल 100 रुपये बिक रहा है तो नेपाल में इसकी कीमत 70 रुपए प्रति लीटर है। डीजल वहां 59 रुपये के आसपास है, जबकि भारत में यह 90 रुपये के करीब पहुंच चुका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भाजपा नेताओं का दावा : बंगाल में परिवर्तन की लहर, नहीं होगी ममता सरकार की वापसी

Tue Feb 23 , 2021
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हुगली जिले के डनलप मैदान में जनसभा कर ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा प्रहार किया है। इसके साथ ही अन्य केंद्रीय नेताओं ने भी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं की है और ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा प्रहार किया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved