• img-fluid

    कार पर लगी गोली की जांच करेगी एफएसएल की टीम

  • December 08, 2023

    • वाहन को सागर भेजा जाएगा या फिर वहां जांच दल उज्जैन आएगा

    उज्जैन। दो दिन पहले नानाखेड़ा क्षेत्र में दुर्लभ कश्यप हत्या कांड के आरोपी पर पेशी से लौटते वक्त गोली चलने की घटना हुई थी। इस मामले में गोली कार के दरवाजे के ऊपर लगी थी। इसकी जांच के लिए एफएसएल की टीम सागर से उज्जैन आएगी या फिर वाहन को वहां भेजा जाएगा।


    नानाखेड़ा थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि उक्त मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ कायमी की गई थी और कल पकड़ में आए 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद वहां से सभी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस गोली कांड में दुर्लभ हत्याकांड का मुख्य आरोपी बच गया था, लेकिन गोली कार के दरवाजे के ऊपर लगी थी और वहां छेद हो गया था। गोली किस आकार की है, इसकी जांच के लिए सागर से एफएसएल की टीम के आने की संभावना है। अगर यह दल उज्जैन नहीं आता है तो फिर वाहन को जांच के लिए सागर भेजा जाएगा। टीआई श्री निगवाल ने यह भी बताया कि इस मामले आज शाम तक और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

    Share:

    Mahua Moitra: कैश के बदले सवाल पूछने पर गई लोकसभा की सदस्यता, बहुमत से प्रस्ताव पारित

    Fri Dec 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) की लोकसभा की सदस्यता (Lok Sabha membership) कैश के बदले सवाल पूछने (asking questions in exchange for cash) के मामले में चली गई है। लोकसभा में पारित प्रस्ताव (motion passed in lok sabha) को बहुमत से स्वीकार कर लिया गया और उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved