• img-fluid

    मोदी की मास्को यात्रा से बौखलाए यूक्रेन ने की घटिया हरकत, S-400 डिफेंस सिस्टम से जुड़ा है मामला

  • July 25, 2024

    नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मास्को यात्रा से बौखलाए यूक्रेन के हैकरों ने घटिया हरकत की है. रूस की तरफ से भारत को दिए जाने वाले एस-400 मिसाइल की बेहद गोपनीय जानकारी लीक करने का यूक्रेन ने दावा किया है. यूक्रेन ने इसका खुलासा ऐसे समय में किया है जब पीएम मोदी के दबाव के बाद रूस ने भारत को एस-400 की 400 किलोमीटर तक मार करने वाली सप्लाई शुरू कर दी है.

    दरअसल, रूस ने भारत को दिए जाने वाले डिफेंस सिस्टम की पूरी जानकारी भारत सरकार को ईमेल के जरिए भेजा था. इसी ईमेल को यूक्रेन के हैकरों ने इंटरनेशनल इंटेलिजेंस कम्‍युनिटी इनफार्मनापाल्‍म की मदद से हैक कर लिया. यूक्रेन ने बताया कि भारत को भेजे जाने वाले कई हथियारों की डिटेल को उनके देश के हैकरों ने हासिल कर लिया है. अब यूक्रेन के हैकरों ने दावा किया है कि इस डिटेल को उन्होंने सार्वजनिक कर दिया है, जिसका फायदा भारत के दुश्मन चीन और पाकिस्तान उठा सकते हैं. फिलहाल, अभी तक यूक्रेन के हैकरों के दावे की भारत या रूस ने पुष्टि नहीं की है.


    हाल ही में पीएम मोदी की रूस यात्रा पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री खूनी हत्यारे के गले लग रहे हैं. दरअसल, मोदी की यात्रा से पहले रूस ने यूक्रेन के एक चाइल्ड हॉस्पिटल पर हमला कर दिया था, जिसमें कई बच्चों की जान चली गई थी. मोदी की इस यात्रा का बदला लेने के लिये यूक्रेन के हैकरों ने रूस और भारत के बीच हुई डील की अहम जानकारी लीक करने का दावा किया है. यूक्रेन के मुताबिक, भारत ने कितनी मिसाइल और उपकरण खरीदे हैं, सभी जानकारी को लीक किया गया है.

    भारत और रूस के बीच साल 2018 में एस-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम के लिए डील हुई थी. यह पूरा सौदा 5 अरब डॉलर का है, अभी तक रूस ने भारत को 3 मिसाइल सिस्टम दिए हैं. यूक्रेन युद्ध की वजह से बाकी दो एस-400 को देने में समस्या आ रही है. रूस ने बची मिसाइलों को अगले साल तक देने की बात कही है. इसके अलावा रूस इस डिफेंस सिस्टम के लिए भारत को ट्रेनिंग दे रहा है.

    लीक हुए ईमेल में एक ईमेल व्‍लादिमीर चेरवाकोव का है जिसमें एस 400 की डिविजन के बारे जानकारी दी गई थी. चेरवाकोव मास्‍को स्‍टेट यूनिवर्सिटी के एयर डिफेंस डिपार्टमेंट के हेड हैं. ऐसे में विश्लेषकों का कहना है कि अगर यूक्रेन के हैकर्स का दावा सच है तो इससे भारत को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारत ने चीन और पाकिस्‍तान से निपटने के लिए एस-400 डील की थी और इसकी जानकारी अब दुश्मनों को लग गई है.

    Share:

    'BJP सरकार बहनों को...', लाडली बहनों के पैसे बढ़ाए जाने पर कमलनाथ ने CM मोहन यादव से किया ये सवाल

    Thu Jul 25 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने ऐलान किया कि है कि इस बार सावन के महीने में लाड़ली बहनों (Ladli Bahno) के खाते में 250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे. यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी. अब इस ऐलान के बाद कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved