• img-fluid

    महंगा हुआ फलाहार, नवरात्रि में उपवास सामग्री के भाव भी अधिक हुए

  • October 10, 2021

    इंदौर । हर साल की तरह इस साल भी फलाहार पर रहना महंगा पड़ेगा। नवरात्रि (Navratri) शुरू होने के साथ ही फलों (Fruits) के भाव में उछाल आ गया है। सेब (Apples) के भाव तो पहले से ही बढ़े थे, अब यह और लाल हो गया है। केला भी २० से ३० रुपए प्रतिकिलो बिकने लगा है। खास बात यह भी है कि अब फलों के भाव में कमी के लिए काफी इंतजार करना होगा, क्योंकि दीपावली (Deepawali), छठ पूजा (Chhath Puja) के बाद ही भाव में कमी आने की उम्मीद है।


    हर साल की तरह इस साल भी फलों के भाव नवरात्रि के दिनों में आसमान छूने लगे हंै। सेब (Apples) की बात करें तो एक सप्ताह पहले थोक मंडी में ४०-५० रुपए प्रतिकिलो बिकने वाला अब ६०-१०० रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। खुदरा मार्केट ( Retail Market) की बात करें तो ६० से ८० रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। यही स्थिति मौसंबी (Mausambi)  की है। मौसंबी ६० रुपए प्रतिकिलो थोक मंडी में आ रही है। इसी तरह नाग ने भी अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। नाग नाम से बिकने वाला फल इन दिनों मंडी (Mandi) में १५०० रुपए पेटी बिक रहा है, जबकि एक सप्ताह पहले इसका भाव १००० रुपए था। प्रतिकिलो की बात करें तो नाग फुटकर बाजार में ३०-५० रुपए और बाबूगोशा ७० रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है। इसी तरह पपीता भी ५०-६० रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है। अनार, मौसंबी और सेब आदि के भाव में नवरात्रि आने से पहले ही काफी इजाफा हो गया था। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक ( Nashik) में अधिक बारिश (Rain) होने के कारण वहां से अनार और मौसंबी की आवक में कमी आई है। इसके अलावा हरा नारियल(Coconut), कीवी (Kiwi) के भाव में भी इजाफा हो गया है।

    Share:

    Katrina Kaif से जुड़े सवाल पर शर्म से लाल हुए Vicky Kaushal, कपिल ने की जमकर खिंचाई

    Sun Oct 10 , 2021
    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रिलेशनशिप की खबरें आए दिन मीडिया में छाई रहती हैं. दोनों सेलेब्स ने अब तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. लेकिन लोग भी दोनों पर बराबर नजर रखे रहते हैं, अब ऐसी ही एक खबर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved