• img-fluid

    फलों के दाम आसमान पर, सेब 200 रुपए पार

    April 29, 2021

    – कोरोना में राहत देने वाला संतरा भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा
    – नंदलालपुरा की फल मंडी में चोरी-छिपे हो रही कालाबाजारी
    इंदौर। कोरोना (Corona) से लडऩे के लिए इम्युनिटी (immunity) बढ़ाना भी महंगा साबित हो रहा है। मरीजों को फल (fruit)  खाने की सलाह डॉक्टर दे तो रहे हैं, लेकिन ये फल अब आम आदमी की पहुंच से भी दूर हो गए हैं।


    आपदा में अवसर तलाशने वाले असामाजिक लोग भी बड़ी संख्या में सक्रिय है। पहले दवाइयां (medicines), इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी के बाद अब फलों की कालाबाजारी भी की जा रही है। दक्षिण भारत से आ रहा नारियल जहां 60 से 70 रुपए में बिक रहा है, वहीं अब फलों के दाम भी बढऩे लगे हैं। बड़ी मंडी से लेकर छोटी-छोटी मंडियों में सुबह 6 से दोपहर 11 बजे तक फलों (fruits) की बिक्री की छूट दी गई है, लेकिन इसके बाद भी दुकानें खुली रहती हैं। विशेषकर नंदलालपुरा (Nandalpura) फ्रूट मार्केट में दुकानों के बाहर पर्दा लगाकर फलों (fruits) को मनमाने दामों में बेचा जा रहा है। इसमें सीधे-सीधे पुलिस की मिलीभगत सामने आ रही है। पुलिसकर्मी यहां गश्त करते हुए निकलते हैं, लेकिन इन खुली दुकानों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करते। वहीं वीर सावरकर पार्किंग के अंदर भी भाजपा नेताओं के नारियल के ठेले लगे हुए हैं, जिन्हें निगम के कर्मचारियों का वरदहस्त प्राप्त है। इसी छूट का फायदा उठाते हुए ये लोग अब फलों (fruits) की कालाबाजारी कर रहे हैं। संतरा जो अब बाजार में बड़ी मुश्किल से मिल रहा है वह 150 से 160 रुपए किलो मिल रहा है तो सेंवफल के दाम ढाई सौ रुपए तक पहुंच गए हैं। केले भी 40 रुपए दर्जन मिल रहे हैं। खरबूजा और शकर बट्टी भी 40 से 50 रुपए किलो मे मिल रही है, जबकि अच्छा तरबूज 20 से 25 रुपए किलो में बेचा जा रहा है। लोकल तरबूज जरूर 15 रुपए किलो में मिल रहा है।


    रमजान के कारण भी मनमाने दाम
    चंूकि अभी रमजान चल रहे हैं, इसलिए भी फल (fruit) व्यापारियों ने फलों के दाम बढ़ा दिए हैं। इफ्तारी में लगने वाले विशेष फलों के दाम भी मनमाने वसूले जा रहे हैं। मुस्लिम क्षेत्रों के आसपास प्रतिबंध के बावजूद भी फल वाले ठेले लेकर घूम रहे हैं।

    Share:

    चीन में पति की धोखेबाजी से बचने के लिए महिलाओं ने अपनाया नया तरीका

    Thu Apr 29 , 2021
      चीन (China) में पति की धोखेबाजी से बचने के लिए महिलाओं ने नया तरीका इजाद किया है. ऐसा तरीका जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाए. पार्टनर (he partner) उन्हें धोखा न दें और दूसरी महिलाओं पर डोरे न डालें, इसके लिए कुछ महिलाएं अपने पतियों को दवा खिला रही हैं. यह कोई आम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved