• img-fluid

    येडियुरप्पा से लेकर चार डिप्टी CM तक, कर्नाटक के नए CM बसवराज बोम्मई ने कही बड़ी बात

  • July 28, 2021

    बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) के अगले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने कहा है उन्हें नहीं पता है कि उनके समर्थन में कौन सी चीज काम कर गई. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या काम किया, लेकिन मेरा मानना है कि गृह मंत्री के रूप में मेरी कड़ी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत मैं चुना गया.

    बोम्मई ने कहा, ‘मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी क्योंकि येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के रूप में हमारे पास एक बड़े नेता थे और हमने सोचा था कि वह अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेंगे. हालांकि, उन्होंने दो साल बाद पद छोड़ने का फैसला किया. उनका आशीर्वाद मेरे साथ है.

    CNN-NEWS18 की पत्रकार दीपा बालकृष्णन को दिए एक इंटरव्यू में बोम्मई ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा ने मुझ पर इतना विश्वास जताया है, इतने कंपटीशन के बावजूद मुझे चुना है. वे पार्टी के साथ स्पष्ट समन्वय के साथ-साथ मुझसे अच्छे प्रशासन की उम्मीद करते हैं. मैं उनका विश्वास बनाए रखूंगा.’

    नए मंत्रिपरिषद में डिप्टी सीएम से जुड़े एक सवाल पर बोम्मई ने कहा- ‘मैं बमुश्किल कुछ घंटे पहले चुना गया हूं. इसके बाद राज्यपाल से मिलने में व्यस्त रहा. फिर पार्टी कार्यालय का गया. इसलिए, मैंने इस पर ज्यादा विचार नहीं किया है. शपथ ग्रहण के बाद मैं कैबिनेट की प्रक्रिया शुरू करूंगा.’


    बोम्मई ने वंशवाद के आरोपों को किया खारिज
    वंशवाद के एक सवाल पर बोम्मई ने कहा, ‘मेरे और मेरे पिता में बहुत अंतर है. मेरे पिता जनता दल के नेता थे और उन्होंने साल 1999 में राजनीति छोड़ दी. 25 साल से मैं भाजपा में हूं और पार्टी में खुद को तैयार किया है. तो यह बिल्कुल अलग स्थिति है. बेशक, मेरा मार्गदर्शन करने के लिए मेरे पिता की विरासत और सिद्धांत हैं लेकिन मेरे लिए बीजेपी में आना और आगे बढ़ना चुनौतीपूर्ण था. पार्टी और मेरे नेता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और मुझ पर भरोसा जताया.’

    पिछली सरकार में येडियुरप्पा के बेटे के हस्तक्षेप होने के दावों से जुड़े सवाल पर भाजपा नेता ने कहा- ‘नहीं, नहीं. देखिए, येडियुरप्पा एक सच्चे लोकतांत्रिक नेता हैं. मैंने उनके मातहत दो सरकारों में काम किया है. वह मंत्रियों को खुली छूट देते रहे हैं. दरअसल उन्होंने सभी को भरोसे में लिया है. बेवजह मुद्दों को उठाया जाता है. मुझे उनके मार्गदर्शन में काम करने में कोई समस्या नहीं दिखती.’

    केंद्र सरकार ने नहीं किया हस्तक्षेप- नए सीएम
    अरविंद बेलाड और मुरुगेश निरानी के भी सीएम रेस में शामिल होने के सवाल पर बोम्मई ने कहा कि वह लोग मेरे दोस्त और सहकर्मी हैं. हम एक टीम के तौर पर काम करेंगे. लिंगायत वोटबैंक के सवाल पर बोम्मई ने कहा – हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और सभी समुदायों को एक साथ ले जाना चाहते हैं. मेरी प्राथमिकता आर्थिक और क्षेत्रीय असमानता को दूर करना है. एक बार आर्थिक असमानता दूर हो जाएगी, तो सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. मैं चाहता हूं कि सभी समुदायों का विकास हो और राज्य समृद्ध हो.

    पूर्व की सरकार में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के दावों पर बोम्मई ने कहा- मैंने गृह मंत्री के रूप में काम किया है और ऐसा एक भी मौका नहीं आया जब केंद्र ने हस्तक्षेप किया हो. भारत सरकार के कार्यक्रमों को लागू किया जाना है तो उस संदर्भ में केंद्र से मार्गदर्शन और निर्देश मिले. यह प्रशासन का हिस्सा है और यह सभी केंद्रीय दलों के साथ होता है.

    Share:

    Jammu Kashmir के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत, 40 से ज्यादा लापता, कई पुल बहे

    Wed Jul 28 , 2021
    श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar Rains) के एक गांव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई.. मिली जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के होनजर इलाके में यह हादसा हुआ. बुधवार सुबह लगभग 4:20 के करीब बादल फटने से 6-8 घर उसकी चपेट में आ गए. बादल फटने के बाद कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved