img-fluid

भारत ने कहाँ से कितनी वैक्सीन करी बुक, जानिए बाकी देशों का हाल

December 04, 2020

नई दिल्ली। कोरोना वैक्‍सीन (Corona vaccine) की  बुकिंग शुरू हो गई है। भारत ने अब तक अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक डोज़ बुक कराए है। 1.6 बिलियन यानी 160 करोड़ वैक्‍सीन का ऑर्डर दे चुका है, जो 80 करोड़ लोगों के लिए पर्याप्‍त है। ड्यूक यूनिवर्सिटी दुनियाभर की वैक्‍सीन के ऑर्डर्स पर नजर बनाए हुए है। 30 नवंबर तक के डेटा के अनुसार भारत के बाद सबसे ज्‍यादा डोज यूरोपियन यूनियन (EU) ने बुक करा रखी हैं, जबकि अमेरिका तीसरे नंबर पर है। EU को 1.58 बिलियन डोज और अमेरिका को 100 करोड़ से ज्‍यादा डोज़ बुक कराए है।

ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन (Oxford AstraZeneca vaccine) लगभग सभी ने बुक कर रखी है। सबसे ज्‍यादा 1.5 बिलियन डोज इसी वैक्‍सीन की बुक हैं। शर्त ये है कि वैक्‍सीन ट्रायल्‍स में सफलता मिले और उन्‍हें इस्‍तेमाल की मंजूरी  भी। भारत और अलावा अमेरिका ने इसका 500 मिलियन डोज का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा नोवावैक्‍स की वैक्‍सीन (Novavax Covid Vaccine) की 1.2 बिलियन डोज भी बुक हो चुकी हैं।

ड्यूक यूनिवर्सिटी का डेटा दिखाता है कि भारत ने अब तक तीन ग्‍लोबल वैक्‍सीन कैंडिडेट्स की डील की है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने नवंबर में कहा था कि भारत जुलाई-अगस्‍त 2021 तक 50 करोड़ डोज हासिल करने के लिए वैक्‍सीन निर्माताओं के संपर्क में है। अमेरिका और EU ने छह-छह वैक्‍सीन निर्माताओं से सौदे कर रखे हैं। सबसे ज्‍यादा कंपनीज से डील कनाडा और यूनाइटेड किंगडम (UK) ने की हैं जिन्‍होंने सात डिवेलपर्स से 350 मिलियन से भी ज्‍यादा डोज की बुकिंग कर रखी है। यूनिवर्सिटी के एनालिसिस में चीन और रूस शामिल नहीं हैं। इन दोनों देशों ने अपने नागरिकों के लिए अलग से वैक्‍सीन कैंपेन चला रखा है।
भारत को मिलेंगी ‘कोविशील्‍ड’ की 500 मिलियन डोजएस्‍ट्राजेनेका ने दुनिया के सबसे बड़ा वैक्‍सीन निर्माता, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की ‘कोविशील्‍ड’ वैक्सीन के लिए के साथ 1 बिलियन डोज की डील की है। भारत को एस्‍ट्राजेनेका से ऑक्‍सफर्ड यून‍िवर्सिटी की 500 मिलियन डोज मिलेंगी। SII  है।

वही, भारत ने रूस की वैक्‍सीन Sputnik V की 100 मिलियन डोज भी बुक कर रखी हैं। 

Share:

इंदौर 3 दिसम्बर 2020: इंदौर के इन इलाकों मे है कोरोना के मरीज

Fri Dec 4 , 2020
 
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved