• img-fluid

    अप्राकृतिक संबंधों से लेकर दहेज प्रताड़ना तक… अतुल सुभाष पर निकिता सिंघानिया ने लगाए ये आरोप

  • December 12, 2024

    डेस्क: पत्नी से प्रताड़ित होकर सुसाइड करने वाले टेक इंजीनियर अतुल सुभाष की कहानी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मरने से पहले अतुल ने 24 पेज के सुसाइड नोट और करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अपनी परेशानी बताई. उन्होंने इस देश के सिस्टम और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस को लेकर सवाल उठाए. वहीं, उनकी पत्नी निकिता ने जो आरोप लगाए उन पर अतुल ने जवाब भी दिया.

    निकिता सिंघानिया ने अनैचुरल रिलेशन से कर दहेज उत्पीड़न तक कुल 9 केस अतुल सुभाष पर दर्ज कराए थे. इनमें से 8 केस निकिता ने वापस ले लिए और कहा कि इन केसों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, ये उनके वकील ने दर्ज कराए थे. अब सिर्फ एक केस चल रहा है जिसकी सुनवाई लंबित है. ये केस दहेज प्रथा का है, जिसमें अतुल और उनके घरवालों को नामजद किया गया है.


    निकिता ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें बताया कि 26 अप्रैल 2019 को अतुल और उनकी शादी वाराणसी में हुई. शादी के बाद ही अतुल और उनके परिवार ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और 10 लाख देने का दवाब बनाने लगे. निकिता ने ये भी आरोप लगाया कि अतुल शराब के नशे में मार-पीट करते थे. यौन रिश्तों में हैवानियत की हदें पार कर देते थे.

    एक आरोप ये भी लगाया गया कि निकिता की सैलरी अतुल अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे. एक बार फिर अतुल के घर वाले निकिता के जौनपुर वाले घर में पहुंचे और दहेज मांगने लगे. 10 लाख रुपये की डिमांड रखी, जिसके कारण उनके पिता की जान चली गई.

    अतुल ने पत्नी से प्रताड़ना को लेकर कहा कि वो हर महीने 40 हजार रुपये बौत मेंटेनेंस दे रहे हैं. इसके बाद भी वो बच्चे को पालने के नाम पर खर्चे के लिए 2 से 4 लाख रुपये की डिमांड कर रही है. अतुल ने आरोप लगाया कि निकिता ने केस सेटल करने के लिए पहले 1 करोड़ रुपये की मांग की फिर इसे बढ़ा बढ़ाकर 3 करोड़ तक पहुंचा दिया. जब ये मामला कोर्ट में पहुंचा तो जज ने निकिता का ही साथ दिया.

    Share:

    'हम न झुकेंगे, न दबेंगे, विपक्ष की आवाज का गला घोटना बन गया है नियम', खरगे का सभापति धनखड़ पर निशाना

    Thu Dec 12 , 2024
    नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हो रहे हंगामे के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र हमेशा दो पहियों पर चलता है. उन्होंने कहा, “एक पहिया है सत्तापक्ष और दूसरा विपक्ष. दोनों की जरूरत होती है. सांसदों के विचारों को तो देश तब ही सुनता है जब हाउस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved