मुंबई: कंगना रनौत ने अपने अभिनय से फैंस को इंप्रेस किया है. उनकी एक्टिंग और उनके रोल्स के बारे में लोग बातें करते हैं. लेकिन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव रहती हैं कि उनके काम से ज्यादा बातें तो उनकी पोस्ट्स पर देखने को मिलती हैं. एक्ट्रेस अपनी पोस्ट्स की वजह से आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. 36 साल की हो चुकीं कंगना अभी तक कुंवारी हैं. आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके पांच ट्वीट जिसने बवाल मचा दिया.
दिलजीत दोसांझ संग जंग- किसान आंदोलन में जहां पूरा पंजाब सरकार द्वारा लाए जाने वाले फॉर्मर्स बिल का विरोध कर रहा था उस समय कंगना रनौत ने सरकार का बचाव किया और विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधा. इस दौरान कंगना ने एक दादी के बारे में ऐसा बोल दिया था कि वे 100 रुपये में विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो जाती हैं. उनके ऐसा कहने के बाद से ही कंगना का लोगों ने भारी विरोध किया. इसमें पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ भी कूद पड़े और उन्होंने कंगना को सोशल मीडिया के जरिए ही मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया. इस मामले में कंगना रनौत को लीगल नोटिस भी मिली थी.
पॉप स्टार रिहाना- किसान बिल को लेकर कोरोना काल के दौरान किसानों का संघर्ष सभी ने देखा. पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर एक साल तक किसान बिल को लेकर प्रदर्शन किया. इसी दौरान किसानों के विरोध में कंगना द्वारा कई सारे ट्वीट्स किए गए और उन्हें खलिस्तानी कह कर बुलाया. पूरा पंजाब कंगना के ट्वीट्स से आग बबूला था. यहां तक कि उनके ट्वीट का असर इतना गहरा था कि जब कंगना पंजाब पहुंची तो रास्ते में उनकी कार को भी रोका गया और उन्हें धमकियां दी गईं.
इसी दौरान रिहाना संग भी उनकी भारी बहस देखने को मिली थी. रिहाना ने भारत में हो रहे किसान आंदोलन पर ट्वीट किया और कहा कि दुनियाभर में इस बारे में बातें होनी चाहिए. इसपर कंगना ने रिएक्ट किया था और कहा था कि जिसे रिहाना किसान कह रही हैं वो किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं. कंगना ने रिहाना की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि वे देश को किसी भी कीमत पर बंटने नहीं देंगी और USA जैसा नहीं बनने देंगी और अपने देश को चीन की गिरफ्त में कभी नहीं आने देंगी.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर किया गया ट्वीट- जब साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मरने की खबर आई तो उस समय पूरी इंडस्ट्री शोक में थी. लेकिन कंगना रनौत ने उस समय सुशांत की मौत का शोक तो मनाया ही साथ ही कुछ लोगों पर निशाना भी साधा. उन्होंने सीधे तौर पर सुशांत की मौत का ठीकरा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर फोड़ा. उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री के लोगों का व्यवहार सुशांत के साथ दोस्ताना नहीं था. उन्हें पूरी तरह से अलग कर दिया गया था और उनके टैलेंट के हिसाब से उन्हें काम नहीं मिल रहे थे. उनका ये ट्वीट खूब वायरल हुआ था और बॉलीवुड की तरफ से भी इसपर खूब प्रतिक्रिया आई थी.
वेब सीरीज तांडव पर किया गया ट्वीट- सैफ अली खान की तांडव को फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन वेब सीरीज रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई थी. इस वेब सीरीज पर हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप था. कंगना ने फिल्म के मेकर्स को कायदे से फटकार लगाई थी और उनकी तुलना कीड़े-मकौड़ों से की थी. इस क्रम में कुछ समय के लिए कंगना के अकाउंट पर प्रतिबंध भी लगा दिया था. हालांकि बाद में उनका अकाउंट वापस रिस्टोर कर लिया गया था.
उद्धव ठाकरे को किया टारगेट- सभी जानते हैं कि कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस का BMC ने क्या हश्र किया था. उनके घर को अवैध निर्माण के तर्ज पर तोड़ दिया गया था. इसके बाद कंगना बैकफुट पर आ गई थीं और उनका दिल टूट गया था. लेकिन कंगना ने कहा था कि जिन्होंने ऐसा किया है उनका अंजाम बुरा होगा. अभी कुछ समय पहले जब शिवसेना की कमांड महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दे दी गई तो कंगना ने एक इनडायरेक्ट ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बातों-बातों में ही ऑफिस कांड की यादें ताजा कीं और कहा कि जैसे को तैसा मिल गया. ये तो होना ही था
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved