img-fluid

ट्रैक्टर रैली से लेकर सिनेमाहॉल में डांस तक, सनी देओल की जाट को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह

  • April 10, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है, तब फिल्म को लगातार दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म का रिव्यू कर रहे हैं और इसे मास एंटरटेनर और शानदार फिल्म बता रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। कहीं लोग सिनेमाघरों में डांस कर रहे हैं, तो कहीं फिल्म को लेकर रैलियां निकाल रहे हैं।

    फिल्म जाट के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। एक वीडियो एक्स पर सामने आया है जिसमें लोग ट्रैक्टर लेकर एक रैली निकाल रहे हैं और जाट फिल्म को देखने जा रहे हैं। इस रैली में कई ट्रैक्टर दिख रहे हैं, साथ ही इन ट्रैक्टर के आगे लोग डांस कर रहे हैं। वीडियो राजस्थान के टोंक जिले के निवाई का बताया जा रहा है।


    ‘जाट’ का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। एक्स पर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सिनेमाहॉल में फिल्म के समाप्त होने पर क्रेडिट में बज रहे गाने पर डांस कर रहा है। यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल और फिल्म के मेकर्स को थैंक्यू भी बोला है। यूजर ने ये बताया है कि फिल्म को देखकर वो यूएस में भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाया। इसके अलावा एक और वीडियो भी वायरल है, जिसमें लोग सिनेमाघरों में डांस कर रहे हैं। फिल्म के पूरा होने के बाद लोग लास्ट के क्रेडिट्स पर डांस कर रहे हैं।

    फिल्म को लेकर लोगों में गजब उत्साह दिख रहा है। कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग ट्रैक्टर लेकर फिल्म को देखने जा रहे हैं। जाट के प्रशंसकों का कहना है कि एक बार फिर सिनेमाहॉल की पार्किंग को ट्रैक्टरों से भर देंगे। फिलहाल रिलीज के पहले ही दिन सनी देओल की ‘जाट’ को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी आ रही है। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

    Share:

    अगले पांच साल में AI खत्म कर देगा मानवता, इंसानों जैसे करेंगे राज; एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात

    Thu Apr 10 , 2025
    नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल आज हर क्षेत्र में होने लगा है और बहुत ही कम समय में इस टेक्नोलॉजी ने लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है, लेकिन धीरे-धीरे यह उस दिल को ही खत्म कर देगा जिसने इसे पनाह दी है। ऐसे हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि गूगल डीपमाइंड ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved