काबुल । अफगानिस्तान में (In Afghanistan) मूसलाधार बारिश और बाढ़ से (From Torrential Rains and Floods) छह लोगों की मौत हो गई (Six People Died) और आठ अन्य घायल हो गए (Eight Others get Injured) । स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी कि 30 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, सात पुल टूटे हैं, 832 पशुओं की मौत हो गई है और किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित प्रांतों में कुनार, नूरिस्तान, बदख्शां, पक्तिया, तखर, घोर और परवन शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले देश के कुछ प्रांतों, जैसे बदख्शां, ताखर, बागलान, नूरिस्तान, कुनार, लगमन, परवान और कपिसा में 10 से 25 मिमी बारिश हुई। गौरतलब है कि मई 2022 में बाढ़ ने अफगानिस्तान के कई हिस्सों को प्रभावित किया था। उस दौरान 429 लोग मारे गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved