उज्जैन। 2 हजार के नोट उन लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं जिनके पास बड़ी राशि में यह नोट रखे हुए हैं। यदि किसी के पास 5 से 10 करोड़ 2 हजार के नोट में है तो वह कैसे इसे ठिकाने लगाएगा इस पर संबंधितों को चिंता हो रही है। यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह बार-बार नोट बदलना अर्थ व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। केन्द्र सरकार द्वारा 2 हजार के नोट बंद करने का आदेश दिया गया है। हालांकि अभी यह चलन में है लेकिन धीरे-धीरे इन्हें बंद किया जाएगा। कल से 2 हजार के नोट बंद किए जाएगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उज्जैन में भी कई लोगों के पास इन नोटों का जखीरा हो सकता है।
रिजर्व बैंक ने दो दिन पहले 2 हजार रुपए के नोट बंद करने की घोषणा कर दी और नोट वापस लेने की अंतिम तारीख 30 सितंबर निर्धारित कर दी है। इस घोषणा के बाद से ही लोगों में हड़कंप मच गया है और लोग इसे मोदी सरकार द्वारा की गई दूसरी नोटबंदी बता रहे हैं। हालांकि सरकार ने इस बार कोई सख्ती नहीं अपनाई है और हर व्यक्ति बिना किसी परेशानी के बैंक में जाकर 2 हजार के नोट जमा करवा सकता है और इसके लिए किसी प्रकार के दस्तावेज और किसी परिचय पत्र की जरुरत नहीं पड़ेगी और न ही किसी प्रकार का फार्म भरना होगा। लोग एक दिन में 10 नोट बैंक में जाकर बदलवा सकेंगे। कल से बैंकों में यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved