इंदौर शहर में 500 बिजली फीडरों पर मेंटेनेंस
इंदौर। इंदौर महानगर में बिजली का मेंटेनेंस करना आसान नहीं है। शहर में तकरीबन 500 फीडरों से सप्लाई व्यवस्था को उपभोक्ता तक पहुंचाया जाता है। बारिश के बाद मेंटेनेंस शुरू किया गया है। शहर में अलग-अलग क्षेत्रों के अलग-अलग फीडर पर कल सुबह 4 घंटे बत्ती गुल रहेगी। कर्मचारी यहां तार, खंभे और ट्रांसफार्मर का लोड चेक करेंगे।
इंदौर शहर को बिजली विभाग ने पांच डिवीजन में बांट रखा है। 12 अक्टूबर को पूर्वी क्षेत्र के नार्थ डिवीजन में सुबह 7 से 10 बजे के बीच बिजली मेंटेनेंस के लिए सप्लाई बंद किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री मृगेंद्र गर्ग ने बताया कि सबसे पहले तार, डीपी और खंभों के पास से बारिश में बढ़ गई झाडिय़ों को हटाया जाएगा। पेड़ों की कटिंग की जाएगी। इसके साथ ही लोड चैक करने का काम भी होगा। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली के फीडर रेडियस में तकरीबन 3 से 4 किलोमीटर क्षेत्र आता है। इंदौर बड़ा शहर है, इसलिए बिजली मेंटेनेंस जरूरी है और बिना सप्लाई बंद किए मेंटेनेंस करना संभव नहीं है, इसलिए सुबह के समय शटडाउन लिया जा रहा है।
हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग समय निर्धारित
12 अक्टूबर-भागीरथपुरा, रेडवाल कॉलोनी के आसपास का क्षेत्र।
13 अक्टूबर-नेहरू नगर, हाउसिंग क्वार्टर, सोमनाथ की चाल, लक्ष्मी मेमोरियल न्यू पलासिया, धोबीघाट।
14 अक्टूबर-लवकुश विहार, सबरी नगर, एमआर-10 ब्रिज के पास।
15 अक्टूबर-स्कीम नंबर 114 के सामने, अर्नाल्ड और पोत्दार स्कूल, सत्यसांई चौराहा।
16 अक्टूबर-स्कीम नंबर 54, आनंद मोहन माथुर सभागृह, वरुण हॉस्पिटल, हीरा नगर थाना, शालीमार बंगलो, ब्रिलियंट, सलूजा एस्टेट।
17 अक्टूबर-आईडीए कॉलोनी, स्कीम नंबर 78 पार्ट 2, राजीव विहार, लाइफ केयर, सिका स्कूल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के समीप का क्षेत्र।
19 अक्टूबर-ओम गुरुदेव कॉम्प्लेक्स, स्कीम नंबर 78 पार्ट 2।
20 अक्टूबर-रजत जयंती कॉम्पलेक्स, स्कीम नंबर 54, निगम जोन, शारदा मठ, मेघदूत एवं मैकेनिक नगर क्षेत्र।
वैसे तो बत्ती गुल रहने का समय निर्धारित है, यदि काम समय पर नहीं हुआ तो समय बढ़ाया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved