img-fluid

कल से सभी मंत्रालय आपस में जुड़ जाएंगे, अनुमति के लिए मंत्रालयों के विभागों के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति

April 03, 2022

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ऑनलाइन पोर्टल प्रसारण (ब्रॉडकास्ट) सेवा पोर्टल सोमवार से औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर देगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इस सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके तहत सरकार की ओर से जरूरी किसी भी तरह की अनुमति और स्वीकृति प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। इतना ही नहीं, यह पोर्टल अन्य मंत्रालयों से भी लिंक हो जाएगा। इससे प्रक्रिया में तेजी आएगी और आवेदक ट्रैक कर सकेगा कि उसके आवेदन की स्थिति क्या है।


पोर्टल के माध्यम से अब प्रसारकों को किसी भी तरह की अनुमति के लिए मंत्रालयों के विभिन्न विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, और वह ऑनलाइन आवेदन और अनुमति प्राप्त कर सकेंगे, इसके अलावा अगर उन्हें अनुमति में परिवर्तन करना है और शुल्क का भुगतान करना है तो भी वह इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा यह पोर्टल अन्य मंत्रालयों के पोर्टल से भी जुड़ जाएगा।

इससे अंतर मंत्रालयी अनुमतियों के लिए भी आसानी होगी। इसकी मदद से निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों के अपलिंकिंग, डाउनलिंकिंग और टेलिपोर्टिंग, समाचार एजेंसियों द्वारा अपलिंक समाचार सभाओं के लिए एसएनजी, डीएसएनजी के उपयोग की अनुमति की आवश्यकता होती है। इस सेवा के नए तेवर और कलेवर इस तरह के आवेदकों के लिए उपयोगी साबित होंगे।

Share:

कारोबार सलाहकार समिति ने तय किया एजेंडा, आखिरी हफ्ते में सात विधेयकों के लिए 17 घंटे, हंगामे के आसार

Sun Apr 3 , 2022
नई दिल्ली। अपराधियों व आरोपियों की कद-काठी का रिकॉर्ड रखकर भविष्य में उनकी पहचान और अपराधों में जांच पुलिस कर पाए, इसके लिए बजट सत्र के आखिरी हफ्ते में राज्यसभा में अपराध प्रक्रिया (पहचान) विधेयक रखा जाएगा। वहीं दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक भी रखा जाएगा, जिस पर काफी हंगामा होने के आसार हैं। इनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved