• img-fluid

    आज से इन लोगों का होगा भाग्योदय, बुध का उदय दिलाएगा तरक्‍की और अपार धन!

  • July 11, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) में बुध (Budh Uday 2023) को ग्रहों का राजकुमार (prince of the planets) कहा गया है. बुध धन, बुद्धि, व्‍यापार, तर्क, संवाद और वाणी के कारक ग्रह हैं. कुंडली में बुध की शुभ स्थिति जातक को बेहद बुद्धिमान, सफल कारोबारी और बोलने में निपुण बनाता है. इसलिए बुध की स्थिति में बदलाव (Changeposition of Mercury) का जीवन पर बड़ा असर (Big impact on life) पड़ता है. बुध गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश (entering cancer) कर गए हैं और अस्‍त स्थिति में हैं. आज 11 जुलाई 2023 को बुध उदय हो रहे हैं. बुध का उदय सभी 12 राशि वालों पर बड़ा असर डालेगा. वहीं कुछ राशि वालों को बुध का उदय तगड़ी धन और बड़ी कामयाबी दिलाएगा. आइए जानते हैं कि बुध का उदय किन राशि वालों को लाभ देगा।


    बुध का उदय दिलाएगा इन राशि वालों को लाभ
    मिथुन राशि: बुध का उदय मिथुन राशि वाले जातकों को बहुत लाभ दे सकता है. आर्थिक समस्‍याओं से राहत मिल सकती है. धन लाभ होगा. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. आय बढ़ेगी. आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. आप घर-गाड़ी या जमीन खरीद सकते हैं. नौकरी में कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. पदोन्‍नति, ट्रांसफर मिल सकता है।

    कन्या राशि: बुध का उदय कन्‍या राशि वालों को अनुकूल फल देगा. इन जातकों के आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी. प्रमोशन मिलेगा. कारोबार का विस्‍तार होगा, मुनाफा बढ़ेगा. आय बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होने से आप राहत महसूस करेंगे. आपके कामकाज का दायरा बढ़ेगा. आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

    मकर राशि: मकर राशि वालों को बुध का उदय कई मामलों में शुभ फल देगा. प्रमोशन मिलेगा. सैलरी बढ़ेगी. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. आपके लाइफ पार्टनर को भी तरक्‍की मिलने के योग बन रहे हैं. पैतृक व्यवसाय से लाभ होगा. कोर्ट में कोई मामला था तो उसका निपटारा होगा. वैवाहिक जीवन में जो समस्‍याएं थीं, वे दूर होंगी।

    Share:

    Weather: आठ राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, 24 घंटे में 44 लोगों की मौत

    Tue Jul 11 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। मूसलाधार बारिश और बाढ़ (Torrential rains and floods) से उत्तर भारत (North India) के सात राज्यों (seven states) और केंद्रशासित प्रदेश (Delhi) दिल्ली में भारी तबाही (massive destruction) हुई है। हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। पहाड़ टूट रहे हैं और सड़कें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved