img-fluid

आज से बिना नंबर के वाहनों के खिलाफ मुहिम, आड़े-टेढ़े नंबर वालों की प्लेट पोतेगी पुलिस

January 24, 2022

इन्दौर। यातायात पुलिस (Traffic police) आज से बिना नंबर के वाहनों के खिलाफ मुहिम शुरू कर रही है। लोगों को कल तक नंबर लिखवाने का समय दिया गया था। इसके अलावा आड़े-टेढ़े नंबर लिखवाने वाले वाहनों की नंबर प्लेट (number plate) आज से पुलिस पोतेगी, ताकि वे ठीक से नंबर लिखवाएं।

शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू (Police Commissionerate implemented) होने के बाद यातायात पुलिस नियम तोडऩे वाले वाहन चालाकों (vehicle drivers) के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। उपायुक्त यातायात महेशचंद्र जैन (Maheshchandra Jain) ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में लोग बिना नंबर लिखवाए गाड़ी पर घूमते हैं। सभी को नंबर लिखवाने के लिए कल तक का समय दिया गया था। आज से पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाऐगी। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस टीम (police team) को तैनात किया जा रहा है।


बिना नंबर लिखे वाहनों पर फाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी पर आड़े-टेढ़े नंबर लिखने वाले वाहन चलाकों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। अब पुलिस चौराहों पर ऐसे वाहन चालकों की नंबर प्लेट खुद ही काले रंग से पोत देगी, ताकि वे तुरंत नंबर लिखवाएं। यह भी व्यवस्था की जा रही है कि मौके पर ही पेंटर के माध्यम से नंबर लिखवाकर पैसा लिया जाए।

पांच चौराहों पर सवा सौ लोगों ने किया रेड लाइन का उल्लंघन
जैन ने बताया कि कल शहर के पांच चौराहों जीपीओ, व्हाइट चर्च, फूटी कोठी, जंजीरावाला चौराहा और गीता भवन चौराहा पर विशेष टीम लगाकर रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाई गई थी। इस दौरान सवा सौ लोगों ने नियम तोड़े। सभी से मौके पर ही चालान की राशि जमा करवाई गई।

Share:

नया रिकार्ड, शहर में 63 बार रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वाला वैन चालक धराया

Mon Jan 24 , 2022
ट्रेनिंग स्कूल संचालक की गाड़ी के खिलाफ काटे गए चालानों का रिकार्ड टूटा इंदौर। शहरभर में यातायात सुधार को लेकर चलाए जा अभियान के दौरान पुलिस का पूरा फोकस (full focus) उन वाहन चालकों पर है, जो रेड सिग्नल (red signal) का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। कल ऐसे ही एक सिटी वैन चालक (city […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved