उज्जैन। कोरोनाकाल (corona period) के बाद रविवार को दो दिवसीय विक्रमोत्सव (Vikramaditya Research Center) का आयोजन उज्जैन में होने जा रहा है। महानाट्य विक्रमादित्य का प्रदर्शन आधुनिक डिजिटल पद्धति (modern digital method) से होगा। पांचों दिन चलने वाले इस आयोजन के दौरान विभिन्न पुस्तको का विमोचन भी होगा। यह आयोजन महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ (Vikramaditya Research Center), उज्जैन के द्वारा किया जा रहा है।
आयोजन की जानकारी देते हुए शोधपीठ के श्रीराम तिवारी ने बताया कि 24 अक्टूबर को गणनायक की स्तुति स्वरूप चित्र प्रदर्शनी के साथ विक्रमोत्सव का शुभारंभ होगा। कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य की प्रस्तुति नयी डिजीटल तकनीक से होगी। शुभारंभ मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर करेंगी । अध्यक्षता प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्री करेंगे। विक्रमोत्सव 21 में तीन चित्र प्रदर्शनी,चार नाट्य प्रस्तुतियां एवं अंतिम दिवस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।महाराज विक्रमादित्य शोध पीठ द्वारा प्रकाशित सात पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। सभी आयोजन 24 से 28 अक्टूबर तक प्रतिदिन. सायं 7 बजे से पंडित सूर्यनारायण व्यास कला संकुल, कालिदास अकादमी में होंगे।