img-fluid

आज से 5 राशि वालों की जिंदगी में आएंगी खुशियां, बुध ग्रह चलेंगे वक्री चाल

September 27, 2021

नई दिल्‍ली । बुद्धि, तर्क, चतुराई के कारक ग्रह बुध (Budh) आज से उल्‍टी चाल चलना शुरू करेंगे. वे इस समय तुला राशि (Libra) में हैं और इसी राशि में रहते हुए आज से वक्री हो जाएंगे. बीते 22 सितंबर को बुध (Mercury) ने राशि बदलकर तुला में प्रवेश किया था आज से वे इसी राशि में उल्‍टी चाल चलेंगे. बुध की बदली स्थिति का असर सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) पर होगा, लेकिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. 2 अक्‍टूबर तक इसी राशि में रहते हुए बुध 5 राशि वाले जातकों पर जमकर कृपा बरसाएंगे.


इन राशि वालों की खुलेगी किस्‍मत
वृष (Taurus): वृष राशि के जातकों के लिए वक्री बुध बहुत शुभ रहेंगे. इस राशि के लोगों को इस दौरान सभी कामों में सफलता मिलेगी. धन-लाभ होगा. मानसिक शांति मिलेगी और परिवार में खुशहाली रहेगी.

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों का इस दौरान नया घर-गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ अच्‍छी बनेगी. आर्थिक लाभ होगा.

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों को वक्री बुध की कृपा से धन लाभ होगा. परिवार में खुशियां आएंगी. घर के लोग आपका साथ देंगे, आपकी तारीफ करेंगे.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत शुभ और फलदायी साबित होगा. उन्‍हें पैसा और सफलता मिलेगी. दुश्‍मनों पर जीत मिलेगी. घर-गाड़ी खरीदने के योग बन रहे हैं.

धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों को बुध की बदली चाल धन लाभ कराएगी. इन जातकों को अपनी बुद्धिमत्‍ता के कारण मान-सम्‍मान मिलेगा. बड़ा पद मिल सकता है. बुध करियर में बड़ा लाभ कराएंगे.

Share:

अफगानिस्तान : पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मिले यूएन के विशेष प्रतिनिधि

Mon Sep 27 , 2021
काबुल। संयुक्त राष्ट्र (UN) के विशेष प्रतिनिधि(Special Representative) देबोराह लियोन्स (Deborah Lyons) ने रविवार को पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई(Former Afghan President Hamid Karzai) से मुलाकात की। दोनों के बीच अफगानिस्तान(Afghanistan0) के मौजूदा हालात को लेकर बातचीत हुई। यह किसी वैश्विक संगठन के प्रमुख अधिकारी का इस सप्ताह दूसरा अफगान दौरा है। इससे पहले सप्ताह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved