img-fluid

आज से कार्तिक मेले में 150 पुलिस जवानों की लगेगी परिसर में ड्यूटी

November 15, 2024

  • सीसीटीवा कैमरों के माध्यम से भी रखी जाएगी जेब कतरों पर निगरानी

उज्जैन। शहर में कार्तिक मेले की रौनक आज से बढऩा शुरु हो गई है। मेले में सुरक्षा को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन अपनी अपनी व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। आज से मेले में 150 पुलिस जवान ड्यूटी पर रहकर जेब कतरों पर और अन्य असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे।


उल्लेखनीय है कि हर वर्ष शिप्रा तट स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड में मेला आयोजित किया जाता है। इसमें उज्जैन सहित आसपास के ग्रामीण ईलाकों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं। जिनकी सुरक्षा को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। मेले में 150 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। साथ ही मेला ग्राउंड में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिसके जरिये जेब कतरों पर और अन्य असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। बता दें कि इस साल कार्तिक मेले का आयोजन 15 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जाएगा। काार्तिक मेला के सफल संचालन के लिए 21 समितियां पूरे मेले क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए नियुक्त की गई है। इसमें अपर आयुक्त पवनकुमार सिंह को अपर मेला अधिकारी, उपायुक्त योगेंद्र पटेल को उप मेला अधिकारी, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन को सहायक मेला अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share:

बाल दिवस पर बच्चे बने शिक्षक और कक्षा का किया संचालन

Fri Nov 15 , 2024
नागदा। पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रुप में मनाया गया। इस दिन स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें फैंसी ड्रेस में बच्चे विभिन्न स्वरुपों में नजर आया। इस दिन सीनियरों ने एक दिन का स्कूल टीचर बन जूनियर बच्चों को पढ़ाया। रंगारंग कार्यक्रम में देशभक्ति तरानों पर बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved