उज्जैन। शहर में कार्तिक मेले की रौनक आज से बढऩा शुरु हो गई है। मेले में सुरक्षा को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन अपनी अपनी व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। आज से मेले में 150 पुलिस जवान ड्यूटी पर रहकर जेब कतरों पर और अन्य असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष शिप्रा तट स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड में मेला आयोजित किया जाता है। इसमें उज्जैन सहित आसपास के ग्रामीण ईलाकों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं। जिनकी सुरक्षा को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। मेले में 150 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। साथ ही मेला ग्राउंड में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिसके जरिये जेब कतरों पर और अन्य असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। बता दें कि इस साल कार्तिक मेले का आयोजन 15 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जाएगा। काार्तिक मेला के सफल संचालन के लिए 21 समितियां पूरे मेले क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए नियुक्त की गई है। इसमें अपर आयुक्त पवनकुमार सिंह को अपर मेला अधिकारी, उपायुक्त योगेंद्र पटेल को उप मेला अधिकारी, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन को सहायक मेला अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved