नई दिल्ली। बैंक खाताधारकों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) सर्विस एक्टिवेट करना और भी आसान हो गया है। अब आप इसके लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) और ओटीपी (OTP) को भी यूज कर सकेंगे। जी हां, अब 15 मार्च 2022 से खाताधारक डेबिट कार्ड के बदले आधार और ओटीपी के जरिए यूपीआई एक्टिवेट कर पाएंगे।
अभी बैंक अकाउंट होल्डर्स को यूपीआई (UPI) एक्टिवेट करने के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) का ही ऑप्शन दिया जाता था। इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से इस फीचर को सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। उस समय इस सर्विस को 15 दिसंबर 2021 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था। ईटी की रिपोर्ट में कहा गया ऐसे ग्राहक जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है या जिनका कार्ड एक्टिवेट नहीं है, वो अब आधार (Aadhaar) और ओटीपी (OTP) से यूपीआई को एक्टिवेट कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार ऐसा NPCI को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया से कनेक्ट करके संभव हुआ है। यानी अब डेबिट कार्ड के अलावा कस्टमर्स आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन का यूज करके यूपीआई एक्टिवेट कर सकेंगे। नए सिस्टम को लागू करने की तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है। ऐसा तभी संभव होगा, जब यूपीआई एप्लीकेशन को उस मोबाइल पर यूज किया जाता है, जिसमें आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है और यही नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड है। अधिकतर मोबाइल एप्लीकेशंस में ग्राहकों को डेबिट कार्ड के साथ कनेक्ट करना होता है. यानी जिनके पास डिजिटल बैंकिंग का एक्सेस होता है, वहीं यूपीआई यूज कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved