उज्जैन। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले सांसद राहुल गांधी की उज्जैन में होने वाली आमसभा की तैयारियों का अंतिम निरीक्षण करने उनकी टीम सदस्य सचिन गुंजल ने गुरुवार को यात्रा मार्ग और सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ फायनल की। शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि श्री गुंंजल कल उज्जैन आए थे। उन्होंने पूरे यात्रा मार्ग और सभा स्थल का जायजा लिया। यात्रा के उज्जैन आगमन के अंतिम छोर पंथ पिपलई पहुंचकर वहां से यात्रा मार्ग का निरीक्षण प्रारंभ किया और इंदौर रोड होते हुए सभा स्थल सामाजिक न्याय परिसर पहुँचे। यहां उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया साथ ही सभा के लिए तैयार किए जा रहे डोम के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राहुलजी के आगमन के पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा की जा रही तैयारियों से श्री गुंजल संतुष्ट नजर आए। इस दौरान काँग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ बटुकशंकर जोशी, बाबूलाल मालवीय, प्रतिपक्ष नेता रवि राय, राजेंद्र वशिष्ठ, चेतन यादव, श्रीमती माया त्रिवेदी, देवव्रत यादव, ओम भारद्वाज, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, मेहताब लाला, दीपक मेहरे, नाना तिलकर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे
सभा के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे नागरिक
29 नवंबर को राहुल गांधी की होने वाली आमसभा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच रहे हैं रजिस्ट्रेशन कार्य में लगी कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमती सोनिया ठाकुर, रानू घुंघराले के अनुसार लगभग 1000 से 1200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करवाए हैं जिन्हें कल से सभा स्थल के पास वितरित किए जाएंगे। राहुल गांधी के साथ सह यात्रियों के रूप में उज्जैन शहर से लगभग 5 से 7 हजार यात्री पंथपिपलई से यात्रा में शामिल हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved