भोपाल। मप्र में सरकार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (Major Administrative Surgery) की तैयारी कर रही है। इस बार मंत्रालय से लेकर मैदान (जिलों) में तैनात अफसरों के दायित्व में बड़ा फेरबदल होने वाला है। इसकी सूची तैयारी कर ली गई है। अब आज-कल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) होने के आसार है। चार माह से बिना काम के बैठे एसीएस (ACS) स्तर के आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया (IAS Officer Radheshyam Julaniya) को कोई काम दिया जा सकता है वहीं मंत्रियों से पटरी नहीं बैठा पाने वाले प्रमुख सचिवों के विभाग भी बदले जा सकते है। एक दर्जन कलेक्टर भी बदले जा सकते है। भाजपा विधायकों (BJP MLAs) और अन्य जनप्रतिनिधियों से तालमेल नहीं बिठा पाने वाले आधा दर्जन से अधिक कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षकों को भी बदला जाएगा। सूत्रों को अनुसार नगरीय निकाय और उपचुनाव को देखते हुए तबादलों का खाका तैयार किया गया है। वहीं करीब एक दर्जन ऐसे मंत्री हैं जिनके अपने प्रमुख सचिव (Principal Secretary) और एसीएस (ACS) से पटरी नहीं बैठ पा रही है, उनका भी बदला जाना तय माना जा रहा है, क्योंकि वे लगातार मुख्यमंत्री (Chief Minister) से इन अधिकारियों की शिकायत कर रहे हैं। इन हालातों में यदि मंत्रियों की चली तो मंत्रालय में प्रमुख सचिवों के प्रभार में बड़ा बदलाव हो सकता है। प्रमुख सचिव स्तर के कुछ अधिकारी विभागाध्यक्ष का काम देख रहे हैं उनको पदोन्नत कर मंत्रालय में जिम्मेदारी दी जाएगी।
दर्जनभर जिलों से हटेंगे एसपपी
आईपीएस अफसरों की बहुप्रतिक्षित तबादला सूची भी अब जल्द आ सकती है। मुख्यमंत्री और डीजीपी विवके जौहरी के बीच गुरुवार को हुई बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि आईपीएस अफसरों की भी तबादला सर्जरी जल्द होने जा रही है। इसमें एक दर्जन के लगभग जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले जा सकते हैं। वहीं तीन पुलिस रेंज के एडीजी भी बदले जाएंगे। सूत्रों की मानी जाए तो रेंज में पदस्थ तीन एडीजी को बदला जा सकता है। इनमें से दो अफसरों को पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved