• img-fluid

    साउंड लाइट और पूजन सामग्री से लेकर केटरिंग में बूम..40 प्रतिशत तक बढ़ी बिक्री

  • January 21, 2024

    • पटाखे की बिक्री भी बढ़ी-व्यापारी बोले दिवाली जैसा व्यापार हो रहा

    उज्जैन। 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक नगरी उज्जैन में कई कार्यक्रम होना है। जिसके चलते उज्जैन के साउंड-लाइट और पूजन सामग्री से लेकर केटरिंग व्यापार में 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है।



    22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राम मय है। इस दिन न सिर्फ अयोध्या बल्कि देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं, जिससे व्यापार भी बढ़ गया है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जहाँ भगवान श्रीराम वनवास के समय उज्जैन आए थे। इसलिए इस उज्जैन में हर गली मोहल्ले और ग्रामीण क्षेत्रों में 22 जनवरी को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। यहाँ का व्यापार भी एक दम बढ़ा है। खास तौर पर साउंड एंड लाइट, केटरिंग, पूजन सामग्री और झंडों के व्यापार में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही पटाखे का व्यापार भी हो रहा है लोग बड़ी संख्या में 22 जनवरी के लिए पटाखे खरीद रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार 22 जनवरी को लेकर होने वाले आयोजनों के चलते व्यापार सामान्य दिनों के मुकाबले 40 प्रतिशत तक बढ़ गया है। हालात यह है कि यह व्यापार दिवाली पर होने वाले व्यापार से भी बेहतर होता दिख रहा है। उज्जैन में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ही सुंदरकांड, श्रीराम, लक्ष्मण, सीता की शोभायात्रा, राम मंदिरों पर भंडारे पूजन आरती के साथ ही निजी धार्मिक भोज जैसे 100 के लगभग बड़े और 200 से अधिक स्थानों पर छोटे आयोजन किए जाएँगे। इसका असर यह है कि केटरिंग के व्यापार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त मानते हुए लोगों ने गृह प्रवेश नये प्रतिष्ठान के शुभारंभ जैसे आयोजनों को भी इस दिन पर शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई धार्मिक अनुष्ठान भी होना है, जिसको लेकर पूजन सामग्री की डिमांड बढ़ गई है। इसके साथ ही राम लला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम देखे जाने जैसे भी आयोजन होंगे। ऐसे में साउंड और एलईडी स्क्रीन की काफी डिमांड बढ़ गई है। इसके अलावा शहर की प्रमुख इमारतों और कालोनियों को लाइटों से सजाया भी जा रहा है, ऐसे में सजावटी लाइट की भी मांग बढ़ी है।

    Share:

    राम ज्योति से रोशन हुआ टावर चौक

    Sun Jan 21 , 2024
    युवा संगम में रामभक्ति मय प्रस्तुति के बीच दीप योग के साथ मल्लखंब की प्रस्तुति हुई उज्जैन। स्वर्णिम भारत मंच द्वारा शनिवार की शाम टॉवर पर युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित किया गया। इस दौरान पूरा टॉवर राम ज्योति की रोशनी से जगमग दिखाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved