img-fluid

स्लॉट बुकिंग से लेकर बिल बनाने तक किसानों को आ रही है समस्या

April 07, 2022

उज्जैन। रबी वर्ष 2022 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहँू की खरीदी 28 मार्च से चल रही है लेकिन इस बार खरीदी में किए गए बदलाव से किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें स्लाट बुकिंग से लेकर बिल बनाने में किसानों को दिक्कत हो रही है।


जवासिया कुमार के किसान अजय पटेल ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने पर किसानों को स्लॉट बुक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है उसके बाद स्लॉट को बुक किया जा सकता है लेकिन समय पर ओटीपी नहीं आता है और आधे से अधिक समय एरर बताता है और ऐसे कई किसान है जिन के मोबाइल नंबर या तो बंद हो चुके हैं या पंजीयन पर गलत अंकित हुए हैं उन किसानों को काफी समस्या हो रही है। ओटीपी और गलत मोबाइल नंबर का समाधान बायोमेट्रिक द्वारा स्लॉट बुकिंग चालू कर किया जा सकता है। इसके अलावा बिल बनाने में चल रही समस्या के कारण किसानों के बिल बनाने में बायोमेट्रिक अंगूठा लगाने के बाद किसानों के बिल बन रहे हैं। ऐसे में बुजुर्ग, बीमार किसान जिनके नाम से पंजीयन है, उन सभी को संबंधित खरीदी केंद्र पर आना पड़ रहा है और घंटों इंतजार करने के बाद बिल बन रहे है। क्योंकि कभी-कभी बायोमेट्रिक में भी फिंगरप्रिंट डिवाइस काम नहीं करता जबकि आधार से वन टाइम पासवर्ड द्वारा आसानी से बिल बन सकता है लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण काफी किसान गेहूं तोलने के पश्चात बिल बनाने के लिए अपने वृद्ध माता-पिता बीमार दुखी को ले जाकर बायोमेट्रिक करवाने के बाद बिल बनवा रहे हैं जिससे काफी समस्या हो रही है।

Share:

जनता को रहना होगा सतर्क... 100 का नकली नोट बाजार में आ गया

Thu Apr 7 , 2022
असली जैसे दिखने वाले नोट का कागज हल्का है और जो पीछे बनी इमारत में भी अंतर है उज्जैन। प्रतिदिन लेन-देन करने वाले व्यापारी और आम नागरिकों के लिए सतर्क होने का समय आ गया है, क्योंकि बाजार में 100 का नकली नोट चलन में आ गया है। यह नकली नोट हूबहू असली नोट की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved