साल 2021 पंचांग के अनुसार अंग्रेजी माह का नौवां महीना सितंबर (September Month) और हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) का छठवां महीना भाद्रपद होता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार यह महीना व्रत एवं त्योहारों के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्यों कि इस माह बहुत सारे बड़े एवं मुख्य त्योहार पड़ेंगे ।
हिंदू पंचांग के मुताबिक सितंबर 2021 में भाद्रपद माह में मनाए जाने वाले कुछ प्रमुख व्रत (main vow) और त्योहार जैसे अजा एकादशी, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी, विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) पड़ेंगे। सितंबर माह में पितृ पक्ष की शुरुआत भी हो जाएगी। आइए जानते हैं इस महीने किस दिन कौन सा त्योहार पड़ेगा। हर दिन एक जैसा नहीं होता। कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है तो कोई दिन कई अनपेक्षित चुनौतियां भी खड़ी कर देता है। आइए जानते हैं इस माह के त्योहारों के बारे में….
03 सितंबर (शुक्रवार)- अजा एकादशी
04 सितंबर (शनिवार)- शनि प्रदोष व्रत
05 सितंबर (रविवार)- मासिक शिवरात्रि (Monthly Shivratri)
06 सितंबर (सोमवार)- कुशोत्पाटिनी अमावस्या(Kushotpatini Amavasya)
07 सितंबर (मंगलवार)- भाद्रपद अमावस्या (Bhadrapada Amavasya)
09 सितंबर (गुरुवार)- हरतालिका तीज, वाराह जयंती
10 सितंबर (शुक्रवार)- गणेश चतुर्थी
11 सितंबर (शनिवार)- ऋषि पंचमी (गुरु पंचमी)
13 सितंबर (सोमवार)- ललिता सप्तमी, दुर्गा अष्टमी
14 सितंबर (मंगलवार)- गौरी विसर्जन
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved