डेस्क। एन टी रामा राव जूनियर भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम हैं। इन्हें जूनियर एनटीआर के नाम से भी जाना जाता है। जूनियर एनटीआर साउथ फिल्मों से सुपरस्टार हैं। हाल ही में आई अभिनेता की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है।
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया है। अभिनेता ने साउथ में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। इनकी फिल्मों में रोमांस, एक्शन और ड्रामा देखने को मिलता है। अभिनेता 20 मई को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं अभिनेता की टॉप फिल्मों के बेस्ट किरदार-
नन्नाकू प्रेमाथो : नन्नाकू प्रेमाथो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने एक व्यापारी के बुद्धिमान बेटे की भूमिका निभाई है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ रकुल प्रीत सिंह, जगपति बाबू और राजेन्द्र प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई है।
जनता गैराज : इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने आनंद का किरदार निभाया है, जो प्रकृति से खिलवाड़ होते देख पर्यावरण को बचाने की राह पर निकल जाता है। जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में मोहनलाल, समांथा अकिनेनी और नित्या मेनन भी हैं। 2016 में ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है।
अधुर्स : इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने नरसिंहा और चारी नाम के दो जुड़वा भाइयों का किरदार निभाया था। आगे जाकर नरसिंहा एक अंडरकवर एजेंट बन जाता है जबकि चारी ब्राह्मण पंडितों के परिवार में पहुंच जाता है। आगे जाकर जब दोनों मिलते हैं तो उनकी जिंदगी बदल जाती है।
राउडी बादशाह : ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता ने बादशाह की भूमिका निभाई है। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ काजल अग्रवाल ने लीड रोल निभाया है।
सिंहाद्री : इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने एक जमींदार के नौकर का किरदार निभाया है। जो अपने मालिक के लिए पूरी तरह वफादार होता है। राजामौली और एनटीरामा राव की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved