मुंबई। हमारे समाज में अगर किसी के नाम के आगे पिता का नाम न हो तो लोग न जाने क्या क्या कहने लगते हैं। इसे रिवाज कहें या जो भी, ये तो जगजाहिर है कि हर व्यक्ति अपने नाम के आगे पिता का नाम लगाता है और यह समाज के हिसाब से जरूरी भी माना जाता है। इसी क्रम का निर्वाह करते हुए एक लड़की शादी से पहले पिता का सरनेम लगाती है और शादी के बाद उसका सरनेम बदलकर पति का सरनेम लगा दिया जाता है।
यही चलन सदियों से चला रहा है। जो मां हमें जन्म देती है, उसके नाम को शायद ही कभी मुश्किल से हम खुद अपने नाम के साथ शामिल करते हों। फिलहाल आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के ऐसे सेलेब्स के बारे में जिन्होंने इस चलन को तोड़ा है और यह सभी अपने नाम के आगे मां का सरनेम या फिर नाम लिखते हैं।
मल्लिका शेरावत : बॉलीवुड की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार मल्लिका शेरावत भी अपने नाम के आगे मां के सरनेम का इस्तेमाल करती हैं। मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है। लांबा अभिनेत्री के पिता का सरनेम है, उनकी मां का नाम संतोष शेरावत है। ऐसे में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के नाम में मल्लिका हमेशा से अपनी मां का सरनेम लगाती आई हैं।
कोंकणा सेन शर्मा : कोंकणा सेन शर्मा एक ऐसी अभिनेत्री रही हैं, जिन्होंने लीक से हटकर अपने उसूलों के हिसाब से फिल्में की है और अपनी मेहनत पर अलग मुकाम बनाया है। अभिनेत्री कोंकणा सेन के पिता का नाम मुकुल शर्मा है, वहीं मां का नाम अपर्णा सेन है। अभिनेत्री अपने नाम के आगे मां और पिता दोनों का सरनेम लगाती हैं। इसलिए वह अपना पूरा नाम कोंकणा सेन शर्मा लिखती हैं।
अदिति राव हैदरी : अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी उन्हीं बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं, जो अपने पिता और माता दोनों के सरनेम का इस्तेमाल करती हैं। वह अपनी मां के सरनेम से राव और पिता के सरनेम से हैदरी लगाती हैं और इस तरह से उनका पूरा नाम अदिति राव हैदरी है।
सायरा बानो : दिलीप साहब की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो भी अपने नाम के आगे पिता या पति का नहीं बल्कि अपनी मां का सरनेम लगाती हैं। सायरा के पिता का नाम मियां एहसान-उल-हक था और उनकी माता का नाम नसीमा बानो। जिस समय में पितृसत्तात्मक परिवार हुआ करते थे, ऐसे समय में सायरा का अपने नाम के आगे मां का नाम लगाना, समाज को आईना दिखाता है।
संजय लीला भंसाली : निर्देशक संजय लीला भंसाली ने आज अपने दम पर बेहद शोहरत कमाई है। वह किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जैसा कि उनके नाम से ही पता चलता है। निर्देशक संजय लीला भंसाली अपने नाम के आगे अपनी मां का सरनेम नहीं बल्कि पूरा नाम ही लगाते हैं।
राइमा सेन-रिया सेन : एक्ट्रेस रिया सेन और राइमा सेन भी अपने नाम के आगे मां का सरनेम इस्तेमाल करती हैं। वह एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटियां हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved