• img-fluid

    Samsung से लेकर Motorola मार्केट में जल्‍द लेकर आ रही ये दमदार फोन, जबरदस्‍त फीचर्स से होंगे लैस

    October 19, 2021

    नई दिल्ली। आज के इस युग में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस फोन लॉन्‍च कर रही है। Samsung, Google और Motorola जैसी कंपनियों के इन आगामी स्मार्टफोन के बारे में आप चेक कर सकते हैं। हालांकि ये सभी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं किए जाएंगे। आपको बता दें कि इनमें से एक स्मार्टफोन के लिए भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और उसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। आइए इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते है।

    Motorola Edge S स्‍मार्टफोन
    फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Motorola Edge S में 6.7 इंच की बैजल लेस पंच होल वाली डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। अनुमानित लॉन्च तारीख की बात करें तो Motorola Edge S मार्केट में 20 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है।

    Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्‍मार्टफोन
    Google इस साल अपने दो नए स्मार्टफोन Pixel 6 और Pixel 6 Pro पर काम कर रही है। इन दोनों स्मार्टफोन में Google का इन हाउस Tensor SoC दिया जा सकता है। इसके अलावा इनमें टेलिफोटो जूम लेंस (4x) समेत नया कैमरा दिया जा सकता है। अनुमानित लॉन्च की बात करें तो Pixel 6 सीरीज मार्केट में 19 अक्टूबर को लॉन्च की जा सकती है, लेकिन यह फिलहाल भारत में नहीं आएगी। गूगल के मुताबिक Pixel 6 सीरीज कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, ताइवान, जापान, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट जैसे 8 देश में लॉन्च की जा सकती है।



    Asus 8Z स्‍मार्टफोन
    Asus Zenfone 8 को ग्लोबली लॉन्च हुए करीब 5 माह हो गए हैं। मगर यह स्मार्टफोन अभी तक भारत में नहीं आया है। Asus ने ऐलान किया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते यह स्मार्टफोन भारत में देरी से लॉन्च हो रहा है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Asus 8Z में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। अभी तक कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन के लिए ऑफिशियल लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं किया है।

    Samsung Galaxy S21 FE स्‍मार्टफोन
    पिछले कुछ महीनों से Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को लेकर अफवाहें हैं कि यह जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि 20 अक्टूबर को सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में यह आ सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy S21 FE में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। Samsung के फैंस इस इवेंट में Galaxy S21 FE की घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन जनवरी तक जा सकता है।

    Share:

    Toyota जल्‍द लॉन्‍च करेगी ये नई कार, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगी ये शानदार खूबियां

    Tue Oct 19 , 2021
    नई दिल्ली। वाहन निर्माता पॉपुलर कंपनी Toyota मोटर्स जल्द ही अपनी Next Generation Toyota Avanza MPV की ग्लोबल लॉन्चिंग करने वाली है, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इस नेक्स्ट जेनरेशन एमपीवी को बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, क्योंकि 10 साल से इस एमपीवी में किसी तरह के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved