img-fluid

Salman Khan से Ajay Devgn तक, 90 के दशक में इतनी फीस लेते थे ये बॉलीवुड अभिनेता

August 11, 2022


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। पहले के वक्त में जितना एक बड़ी फिल्म का बजट हुआ करता था उतना तो अब फिल्म के वीएफएक्स से लेकर एक्टर्स की फीस तक में पैसा खत्म हो जाता है। इसका दूसरा पहलू ये भी है कि अब फिल्मों ने मोटी कमाई करना भी शुरू कर दिया है। सेलेब्स अब तो फिल्मों के लिए मोटी फीस लेते हैं, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि 90 के दशक में सितारे कितनी फीस लेते थे।

सलमान खान: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज बॉलीवुड में ‘दबंग’ खान कहलाते हैं। सलमान खान को बॉक्स ऑफिस ‘सुल्तान’ भी कहा जाता है। सलमान की फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज के वक्त में सलमान फिल्मों के लिए मोटी फीस लेते हैं और बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं। बता दें कि 90 के दशक में सलमान खान एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपये फीस लेते थे।

शाहरुख खान: शाहरुख खान के फैन्स इन दिनों काफी खुश हैं, क्योंकि एक ओर जहां अभिनेता का फिल्मों में कैमियो दिखने लगा है तो दूसरी ओर शाहरुख ने एक या दो नहीं बल्कि तीन फिल्मों का ऐलान किया है, जो 2023 में रिलीज होंगी। 90 के दशक में शाहरुख खान ने अपनी क्यूटनेस और बेहतरीन रोमांटिक- थ्रिलर फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 35 लाख रुपये चार्ज करते थे।

सुनील शेट्टी: बॉलीवुड के ‘अन्ना’ने अपने करियर में कई दमदार फिल्मों में काम किया है। सुनील शेट्टी ने बेहतरीन एक्शन और जोरदार डायलॉग्स से फैन्स को इम्प्रेस किया। सुनील शेट्टी आज भी अपनी फिटनेस से सभी को टक्कर देते हैं। रिपोर्ट की मुताबिक सुनील शेट्टी उस वक्त एक फिल्म के लिए 20 लाख रुपये फीस लेते थे।


आमिर खान: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर एक ओर जहां खूब पसंद किया जा रहा है तो दूसरी ओर फिल्म को बायकॉट भी किया ज रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 के दशक में आमिर खान एक फिल्म के लिए 55 लाख रुपये चार्ज करते थे।

अक्षय कुमार: बॉलीवुड में जोरदार एक्शन और कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म रक्षा बंधन को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स पसंद कर रहे हैं। वैसे अक्षय का जलवा 90 के दशक में भी जारी था, रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त अक्षय एक फिल्म के लिए 60 लाख रुपये चार्ज करते थे।

अजय देवगन: एक ओर जहां अजय देवगन ने 90 के दशक में कई सुपर हिट फिल्में दीं तो वहीं उनका सक्सेस रिकॉर्ड अब भी जारी है। अजय देवगन अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। अजय के खाते में कई बड़ी फिल्में शुमार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 के दशक में अजय एक फिल्म के 65 लाख रुपये चार्ज करते थे।

सनी देओल: सनी देओल अब फिल्मों के साथ ही साथ राजनीति में भी सक्रिय है। सनी देओल का सिनेमाई करियर अब पहले जितना बुलंद नहीं रहा है, लेकिन 90 के दशक में सनी देओल का जलवा ही अलग था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त सनी ने फिल्म बॉर्डर के 90 लाख रुपये चार्ज किए थे।

Share:

एक बार फिर CSK की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे फाफ डुप्लेसी

Thu Aug 11 , 2022
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। टीम के पूर्व खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी की एक बार फिर ‘सुपर किंग्स’ में वापसी हुई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका लीग में एक टीम खरीदी है जिसमें उन्होंने मार्की खिलाड़ियों की सूची से डुप्लेसी को अपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved