इंदौर। कोरोना शुरुआत में गरीब बस्तियों में ही ज्यादा फैला और अब उसके बाद पॉश इलाके चपेट में आए, जहां लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 24 घंटे में 381 नए मरीज और मिले, जिनमें साकेत, मनोरमागंज, पलासिया से लेकर पलसीकर तक पुराने इलाके शामिल हैं।
अब रोजाना 400 तक पॉजिटिव मरीज हर 24 घंटे में मिलने लगे हैं, लेकिन बीते एक हफ्ते से नए इलाकों की संख्या घट गई है। 24 घंटे में 7 नए इलाकों में इतने ही मरीज मिले, लेकिन 375 मरीज पुराने इलाकों में ही पाए गए, जिनमें कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं शहर के पॉश इलाकों में शामिल साकेत में 5 और कोरोना पॉजिटिव मिले, तो ओल्ड और न्यू पलासिया में 13, महालक्ष्मीनगर में 7, तो पलसीकर कालोनी में 10 और मनोरमागंज में 9 मरीज और सामने आए हैं। इसके अलावा तंजीम नगर, सुदामा नगर, योजना क्र. 54, आलोक नगर, खातीवाला टैंक, नवलखा, विजय नगर सहित अन्य पुराने क्षेत्रों में आधा दर्जन से लेकर 1 और 2 मरीज मिले हैं। इंदौर में अब कुल मरीजों की संख्या 18321 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved