सडक़ के लिए रहवासियों ने खुद थामे हथौड़े
इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम (Indore Nagar Nigam) की टीमों ने रावजी बाजार थाने (Raoji bazar police station) से सोनकर धर्मशाला तक बनने वाली 100 फीट चौड़ी सडक़ के लिए नपती और निशान लगाने की कार्रवाई कर संबंधितों को नोटिस दिए थे। इसके बाद क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने अपने मकान, दुकानों के बाधक हिस्से खुद तोडऩा शुरू कर दिए हैं।
वर्तमान में उक्त सडक़ पर कई जगह सडक़ के आसपास तक के हिस्सों में निर्माण होने के कारण यातायात जाम की नौबत आती है और कई जगह दुकानों के बाहर तक बिक्री के लिए रखे गए फर्नीचर, आलमारी, कूलर, पलंगपेटी आदि के कारण सडक़ की चौड़ाई और कम हो जाती है। शाम के समय सब्जी के ठेले वाले भी पूरी सडक़ घेर लेते हैं। नगर निगम जनकार्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने करीब 20-25 दिन पहले क्षेत्र में सेंटर लाइन बिछाने के साथ-साथ 100 फीट चौड़ी सडक़ के लिए नपती के बाद संबंधित को नोटिस जारी किए थे। करीब 125 से 150 मकानों के हिस्से इसमें बाधक हैं। कुछ मकानों के हिस्से 8 से 10 फीट सडक़ की जद में आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों के 4 से 5 फीट तक के हिस्से भी बाधक हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक नोटिस के बाद रहवासियों ने खुद अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटाना शुरू कर दिए हैं। पिछले दो दिनों से वहां रहवासी खुद और कहीं मजदूरों की मदद से बाधक हिस्से हटा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि रहवासियों द्वारा बाधक हिस्से हटाने के बाद फिर से टीम वहां निरीक्षण करने जाएगी और जो शेष रहे हिस्से हैं, उनके मामले में चर्चा कर उन्हें भी हटवाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved