img-fluid

राम लीला से लेकर इश्कजादे तक, इन फिल्मों की एंडिंग ने दर्शकों का तोड़ा है दिल

October 25, 2024

मुंबई। कई ऐसी बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में (Romantic Movies) हैं जिनकी एंडिंग हैप्पी नहीं बल्कि इतनी सैड है कि दर्शकों की आंखों से आंसू निकले हैं।   राम लीला से लेकर इश्कजादे तक, इन फिल्मों की एंडिंग ने दर्शकों का तोड़ा है दिल, की सबकी आंखें नम!

बॉलीवुड फिल्में
जब भी हम कोई फिल्म देखते हैं तो उम्मीद करते हैं कि इसकी एंडिंग अच्छी हो। सब लास्ट में हैप्पी हो, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं जिनकी एंडिंग आपको इमोशनल कर देती है और आप उसकी उम्मीद भी नहीं करते हैं।

राम लीला
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला की एंडिंग किसी से नहीं सोची होगी। फिल्म के एंड में अपने प्यार को जिताने के लिए राम और लीला जिंदगी हार जाते हैं। इस फिल्म की एंडिंग आपकी आंखों में आंसू जरूर ले आएगी।

कल हो ना हो
कल हो ना हो में दिखाया गया कि नैना को अपने नए पड़ोसी से चिढ़न होती है, लेकिन फिर उसे उससे ही प्यार हो जाता है। वह अपने दिल की बात उससे करने ही जाती है, लेकिन अमन को पता चल जाता है कि वह कुछ दिन का मेहमान है और इसलिए वह नैना को रोहित के करीब ले आता है। इस फिल्म की एंडिंग भी काफी इमोशनल है।

रॉकस्टार
रॉकस्टार फिल्म में एक कॉलेज लड़के की कहानी को दिखाया है जो सोचता है कि वह तभी सक्सेसफुल म्यूजिशयन बनेगा जब उसका दिल टूटेगा और किस्मत वो सच भी कर देती है। उसे प्यार हो जाता है, लेकिन उसका प्यार दूर हो जाता है। बाद में दोनों मिलते भी हैं, लेकिन आखिर में वह फिर उसे खो देता है लाइफ में।



क्यों कि
सलमान खान, करीना कपूर और रिमी सेन की फिल्म क्यों कि भी एक इमोशनल लव स्टोरी है। इसमें एक डॉक्टर जो दिल टूटे हुए आशिक का मानसिक संतुलन ठीक करते हुए, उससे प्यार कर बैठती है और एंड में खुद उसकी तरह मरीज बन जाती है।

रांझणा
फिल्म रांझणा एक सुपरहिट फिल्म थी जिसमें सोनम कपूर, धनुष और अभय देओल अहम किरदार में थे। फिल्म में धनुष ने कुंदन का किरदार निभाया है जिसे जोया से प्यार होता है। कुंदन, जोया को पाने के लिए कुछ भी कर देता है। यहां तक की उसे, उसके प्यार से शादी भी करवाने के लिए तैयार होता है। लेकिन एंड में चीजें खराब हो जाती हैं और कुंदन भी खत्म हो जाता है। इस सीन को देखकर आपकी आंखें भी जरूर नम होंगी।

इश्कजादे
इश्कजादे फिल्म के जरिए अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अपने परिवार की लड़ाई में जोया और परमा एक-दूसरे के खिलाफ होते हुए एंड में एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। इतना ही नहीं दोनों लास्ट में प्यार के दुश्मनों से बचने के लिए साथ में जान दे देते हैं।

Share:

पाकिस्‍तान के पूर्व सैन्य अफसर की कायराना धमकी, बोले- जंग हुई तो भारतीय नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर्स बनेंगे निशाना

Fri Oct 25 , 2024
नई दिल्‍ली । 1971 की जंग में पाकिस्तान (Pakistan) की ऐसी धज्जियां उड़ाईं थी भारतीय सेनाओं (Indian Armed Forces) ने कि आजतक वो शर्मिंदगी से याद करते हैं. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने उनके टैंक-एयरपोर्ट, विमान-रनवे उड़ाए. लाखों सैनिकों ने पश्चिम बंगाल में भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया. नौसेना ने कराची को बर्बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved