img-fluid

राजगढ़ कोठी से लेकर रतलाम कोठी तक की लीज की जमीन पर तन गए मकान से लेकर कमर्शियल काम्प्लेक्स

November 28, 2024

  • रेसीडेंसी क्षेत्र की जमीनों के सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा…
  • सालों से लीज नवीनीकरण हुआ ही नहीं, फिर निजी उपयोग की जमीनों पर अवैध निर्माण

इंदौर (Indore)। राजगढ़ कोठी, रतलाम कोठी जैसे क्षेत्रों में सालों पहले लीज पर ली गई सरकारी जमीन का उपयोग कर रहे लोगों ने आज तक जहां लीज का नवीनीकरण ही नहीं कराया है, वहीं कई जमीनों का उपयोग मद ही बदल बदलकर अनुमति के विपरीत काम किया जा रहा है। ऐसे प्रकरणों में बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों की जांच में अब वास्तविकता सामने आने लगी है जिसे देखकर इन जमीनों को सरकारी मद में दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

रेसीडेंसी कोठी, रेसीडेंसी उद्यान, सरकारी बंगले, रेडियो कालोनी, रतलाम कोठी, एबी रोड स्थित रुक्मणी मोटर्स परिसर, सिटी बस कार्यालय परिसर, एमवाय अस्पताल क्षेत्र, चिडिय़ाघर, मूसाखेड़ी और आजाद नगर, शुक्ल नगर का हिस्सा रेसीडेंसी क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसके अधिकार के लिए जिला प्रशासन जल्द ही आरओआर की एंट्री पूरी करने के बाद दावे-आपत्तियां बुलाने की कार्रवाई करेगा । नक्शे में एंट्री पूरी होते ही दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसके पहले प्रशासन के अधिकारियों के पास कई चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आ रही है।


कई जमीनों का लीज नवीनीकरण सालों से हुआ ही नहीं, वहीं कई जमीनों का उपयोग ही बदल दिया गया है। अधिकारियो को कुछ जमीनों पर अवैध निर्माण भी मिले हैं, जिसे देखते हुए नगर निगम ने मप्र भूमि विकास नियम 2012 और मप्र नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 के तहत नोटिस जारी किया गया है, जिसमें 2014 में सन्मति स्कूल, जीएसआईटीएस छात्रावास और बंगाली स्कूल जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। भूमि के स्वामित्व की अंतिम अधिसूचना जारी होना बाकी है, जिसके बाद नए रिकॉर्ड में सभी खाताधारकों के नाम, उनके शेयर, जिम्मेदारियां और सुखभोग अधिकार दर्ज होंगे।

तीन सेक्टरों में एंट्री शुरू
रेसीडेंसी क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें सेक्टर एक में दो और तीन में क्रमश: 219, 102 और 279 भूखंड मौजूद हैं। यहां निजी और लीज के मिश्रित कुल 600 से ज्यादा सर्वे शामिल हैं। जिसमें आरओआर की एंट्री सेक्टर एक में 131, दो में 95 और तीन में 104 को मिलाकर 330 एंट्री पूर्ण की जा चुकी है, वहीं सेक्टर एक में 88, दो में 7 और तीन में 175 सहित 270 की एंट्री होना शेष है।

भूखंडधारियों के पास कागजात ही नहीं
सर्वे कार्य में भूखंडधारियों के दस्तावेजों के मिलान के दौरान कई निजी संपति के लिंक दस्तावेज उपलब्ध कराए जा चुके हैं तो कुछ के पास संपूर्ण कागजात मौजूद नहीं हैं, वहीं जिन्हें लीज पर भूमि दी गई थी, उसमें से कुछ का उद्देश्य के विपरीत उपयोग किया जा रहा है और किसी की लीज समय अवधि समाप्त हुए सालों बीत गए हैं।

Share:

बारह किमी के हिस्सों में दिखने लगी इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन की गतिविधि

Thu Nov 28 , 2024
सांवेर के आसपास भी दिखने लगी हलचल इंदौर (Indore)। इंदौर-उज्जैन फोर लेन हाईवे को सिक्स लेन में बदलने का काम अब ज्यादा क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है। इसकी शुरुआत महीने की शुरुआत में उज्जैन के तपोभूमि क्षेत्र के आसपास हुई थी, लेकिन अब सांवेर क्षेत्र में भी काम की हलचल दिखाई देने लगी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved