• img-fluid

    पीएम मोदी से लेकर राजनाथ सिंह तक ने दी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई

  • June 05, 2022


    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) को 50वें जन्मदिन पर (On 50th Birthday) पीएम मोदी से लेकर राजनाथ सिंह तक (From PM Modi to Rajnath Singh) ने बधाई दी (Congratulated) है ।


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा- “यूपी के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई। उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री पूरी ताकत और रणनीति से नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में लगे हैं। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास के लिए वह समर्पित भाव से अथक परिश्रम कर रहे हैं।”

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। मैं उनके लंबे जीवन की कामना करती हूं।”

    मुख्यमंत्री का जन्मदिन अयोध्या के राम कथा पार्क में मनाया जाएगा। इस मौके पर 5,100 किलोग्राम का केक काटा जाएगा। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में पांच लाख लोगों की भीड़ शामिल होगी।

    Share:

    पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी: प्रवक्ता नूपुर शर्मा सस्पेंड, BJP ने नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाला

    Sun Jun 5 , 2022
    नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर एक टीवी डिबेट के दौरान विवादित बयान देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है. उनके खिलाफ पार्टी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पर भी एक्शन हुआ है. पार्टी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved