नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट (Indian smartphone market) में सितंबर में शानदार फोन और टैबलेट लॉन्च हुए हैं। इस महीने भारत में एपल आईफोन 14 सीरीज को 7 सितंबर को पेश किया गया। इसी के साथ Redmi 11 Prime सीरीज, realme C33, Poco M5, iQOO Z6 Lite 5G, Vivo V25, Lenovo Tab M10 Plus (3rd Gen), Honor Pad 8 और Moto Edge 30 सीरीज को पेश किया गया है। इस महीने भी कई सारे शानदार स्मार्टफोन और टैबलेट लॉन्च होने वाले हैं। यदि आप भी नए स्मार्टफोन या टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको अक्तूबर में लॉन्च होने वाले बेस्ट पांच शानदार फोन और टैबलेट के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।
OnePlus Nord 3
वनप्लस के इस फोन का इंतजार भी काफी समय से किया जा रहा है। कंपनी इस फोन को अक्तूबर में लॉन्च कर सकती है। OnePlus Nord 3 को 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1080×2412 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा। फोन को MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस किया जा सकता है। फोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। OnePlus Nord 3 में 4,500mAh की बैटरी के साथ 150W की सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फोन के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
Xiaomi 12T सीरीज
स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी अपनी नई Xiaomi 12T Series को 4 अक्तूबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार फोन के प्रो मॉडल में 200MP कैमरा सेटअप मिलेगा। Xiaomi 12T में 6.67 इंच का फुल फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल सकता है। वहीं 12T प्रो में 5,000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Moto G72
कम कीमत में आने वाले इस फोन को 3 अक्टूबर 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Moto G72 को 15 से 17 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। Moto G72 में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और Mediatek Helio G99 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 10 बिट pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो HDR 10 सपोर्ट और 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगी। फोन के साथ 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Dolby Atmos स्पीकर्स मिलेंगे। फोन में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग मिलेगी। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Redmi Pad 4
रेडमी के Redmi Pad 4 को 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अब तक इसके फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी है। Redmi Pad 4 में 10.6 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें 2,000×1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। टैब की डिस्प्ले के साथ 10-बिट कलर और 400 निट्स ब्राइटनेस मिलेगा। Redmi Pad 4 में 8MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। साथ ही टैब में 8,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus Nord Watch
वनप्लस की इस बजट वॉच को अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। वॉच को 10 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। लीक्स के अनुसार OnePlus Nord Watch को दो कलर डीप ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया जाएगा। इसमें 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिल सकता है। वॉच में रनिंग, वॉकिंग और साइकिलिंग जैसे 100 से ज्यादा फिटनेस मोड्स और मल्टीपल वॉच फेसेस का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus Nord Watch में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटरिंग और एक्सेलेरोमीटर सेंसर का सपोर्ट मिल सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved