इंदौर। दीपावली पर लगने वाली अस्थायी पटाखा दुकानें इस बार 10 से 14 नवम्बर तक लगेंगी। इसके लाइसेंस जारी किए जाएंगे। प्रशासन ने अस्थायी खेरची पटाखा मार्केट के स्थान भी तय कर दिए हैं और संबंधित एसडीएम तय किए गए मापदण्डों के तहत लाइसेंस जारी करेंगे। गत वर्ष जिन्हें लाइसेंस मिले थे उन्हीं को इस बार भी अनुमति रहेगी। छोटी दीपावली पर भी एक दिन के लिए यह अनुमति दी जाएगी।
कलेक्टर मनीष सिंह ने खेरची पटाखा दुकानों के लिए स्थान निर्धारित कर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, फायर ब्रिगेड आदि का दायित्व सौंपा है तथा दुकानों के संचालन के मापदण्ड भी तय किए हैं। एसडीएम जूनी इंदौर के क्षेत्र में गंजी कम्पाउण्ड, मोती तबेला, लोखंडे ब्रिज चिमनबाग के पास, अनाज मंडी प्रांगण मालवा मिल, एसडीएम राऊ क्षेत्र में दशहरा मैदान अन्नपूर्णा रोड, राऊ सिलिकॉन सिटी के पास, एसडीएम मल्हारगंज क्षेत्र में शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा गणपति व गांधी नगर, एसडीएम कनाडिय़ा क्षेत्र में सयाजी होटल के सामने, बंगाली चौराहा, स्कीम नंबर 140 बड़ा मैदान के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved