त्योहारों पर दूध का उपयोग और महंगा पडेगा
इन्दौर। त्योहारों के दौर में अब दूध का उपयोग करना उपभोक्ताओं को और महंगा पड़ेगा। इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ ने महंगाई के इस दौर में कई कारण बताते हुए 1 नवम्बर से दूध के भाव डेढ़ रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है।
इंदौर दूध विक्रेता संघ की बैठक में दूध के उत्पादन में कमी, किसानों की सोयाबीन फसल चौपट होने, पशु आहार महंगा होने और दुधारू पशुओं की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि सहित अन्य कारण बताते हुए दूध के भाव 1 नवम्बर से डेढ़ रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला के अनुसार दूध में 25 पैसे प्रति फैट की वृद्धि की जा रही है। अब तक विक्रेता उत्पादक से 6.50 प्रति फैट दूध खरीद रहा था, जिसे 1 नवम्बर से उत्पादक 6.75 प्रति फैट, यानी 40.50 प्रति लीटर के हिसाब से बेचेगा। इससे उपभोक्ताओं को घर पहुंच दूध 1 रुपया 50 पैसे सेवा शुल्क सहित 47 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
सांची पर हमला किया, कहा-19 रुपए 20 पैसे लीटर का मुनाफा कमा रहा है
इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ की बैठक में पहली बार सांची पर दूध व्यापारियों ने सीधा हमला किया। संघ का कहना है कि सांची जैसे उपक्रम किसानों और उपभोक्ताओं का ध्यान रखने के उद्देश्य से बनाया गया है, मगर यह उपभोक्ताओं को लूटने के साथ-साथ मुनाफाखोरी कर रहा है। संघ का कहना है कि किसानों से 5.10 प्रति फैट के हिसाब से 34.80 पैसे किसानों से दूध ले रही है और आम उपभोक्ताओं को यह 54 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। इस तरह सांची एक लीटर दूध पर 19.20 पैसे का मुनाफा कमा रही है और उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों का भी शोषण कर रही है। संघ ने सांची के संचालक मंडल को तत्काल भंग करने की मांग भी की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved